बरेली: यातायात पुलिस माह के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर जागरूकता रैली नुक्कड़ नाटक , यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

यातायात पुलिस माह के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर जागरूकता रैली नुक्कड़ नाटक , यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बहेड़ी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी, उपनिरीक्षक यशपाल सिंह, प्रवीण कुमार, हेड कांस्टेबल देवेश सिंह, कांस्टेबल अमित धामा, नगेन्द्र पाल सिंह, त्रिलोक सिंह थाना बहेड़ी के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सीकरी के जंगल में मुख्य मार्ग मुडिया रोड से जंगल जाने वाले रास्ते से 4 अभियुक्तों जाकिर पुत्र पीरबक्श, शाकिर पुत्र पीरबवश, दिलशाद उर्फ छोटे पुत्र जमील अहमद, कौसर पुत्र नवी खान को समय करीब 3.30 बजे गुरुवार की रात्रि को गिरफ्तार कर अभियुक्त गण के कब्जे से एक पिकअप बुलेरो गाडी रजि० सं० DL1 LT8549 के साथ 46 बोटे पॉपुलर की लकड़ी जो अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 29-30 की रात्रि में 23.00 बजे के लगभग जागनलाल पुत्र झाझनलाल निवासी ग्राम राजपुर थाना बहेड़ी के खेत से चोरी किये थे। घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल रजि० सं० UK 06 AY 4997, एक लकड़ी काटने का आरा, एक कुल्हाडी, एक इंची टेप, एक रस्सी प्लास्टिक बरामद हुई। मौके से अभियुक्तगण आसिफ उर्फ छोटे लल्ला पुत्र इलियास, नूर हसन पुत्र नत्थू फरार हो गये। जागनलाल पुत्र झाझनलाल निवासी ग्राम राजपुर थाना बहेडी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बहेड़ी पर 17 पापुलर के पेड़ों को रात्रि में अज्ञात् चोरों द्वारा काटकर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्तगण से की गयी पूछताछ पर दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को ग्राम भोगपुर के जंगल से रात्रि में 7 पापुलर के पेड़ काट चुके लेने की घटना को स्वीकार करते हुये निशानदेही पर चोरी किये गये 14 बोटे पापुलर जो बेचने के लिये छिपाकर रखे हुये थे, भी बरामद कराये। दोनों मुकदनों में चोरी किये हुये पापुलर के पेड़ों की बरामदगी होने पर धारा 411 की वृद्धि की गयी। अभियुक्तगणों को बाद आवश्यक वैधानिक कार्यवाही न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा जा गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली : बुजुर्ग पिता ने अपने ही पुत्रों से जान बचाने की मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

Fri Dec 1 , 2023
*बुजुर्ग पिता ने अपने ही पुत्रों से जान बचाने की मुख्यमंत्री से लगाई गुहार कहा, नहीं सुन रही थाना सीबीगंज पुलिस दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज ,खलीलपुर के प्रेमनगर के एक बुजुर्ग पिता ने अपने ही दो पुत्र व छोटी बहू व बहू के मायके वालों पर संगीन आरोप […]

You May Like

advertisement