Uncategorized
हिंद रक्षक, शिव महाशक्ति सेवा संस्था नाथ नगरी के तत्वाधान में बदायूं रोड़ पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : हिंद रक्षक, शिव महाशक्ति सेवा संस्था, नाथ नगरी बरेली धाम के तत्वाधान में चौपला चौक पुल (निकट भल्ला मार्केट) बदायूं रोड पर पुष्प वर्षा कर शिव भक्त कावड़ियों का फल फ्रूट, शीतल पेय वितरित कर पुष्प बरसाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में प्रवीण जे० भारद्वाज (प्रधान /अध्यक्ष), पूनम भल्ला (वरिष्ठ समाज सेवी) ,रंजीत, दिव्यांश, उमेश दिनेश शर्मा (भंडारा संचालक), गौरव जोशी, कुणाल जोशी, दीपक कश्यप, महासचिव श्रीमती नीरज भारद्वाज, अनुप्रिया, शिवम ठाकुर, राकेश रस्तोगी आदि ने भाग लिया! प्रधान अध्यक्ष प्रवीण जे० भारद्वाज ने कहा शिव भक्त कावड़ियों की सेवा मात्र से असीम पुण्य की प्रापति होती है।




