मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के दिशा निर्देश तहत विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत 125650रु जुर्माने के तौर पर रसूल किए गए

मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के दिशा निर्देश तहत विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत 125650रु जुर्माने के तौर पर रसूल किए गए

फिरोजपुर दिनांक-03.12.2023 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

मण्डल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री यशवीर सिंह गुलेरिया के निर्देशानुसार दिनांक 02-12-2023 को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय हांडा की अगुआई में डीसीटीआई श्री संजीव ने 10 अन्य चेकिंग स्टाफ के साथ ट्रेन संख्या 15708 और 12029/12030 अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस में जालंधर सिटी से लुधियाना-अमृतसर और वापसी लुधियाना में अनियमित और बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से ₹125650 जुर्माने के तौर पर वसूल किए। इसके साथ ही उन्होंने यात्री सुविधाओं, खानपान व्यवस्था की भी गहनता से जांच की जो की संतोषजनक पाई गई ।

मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि बिना टिकट यात्रा करना कानूनन जुर्म है। अतः उन्होंने यात्रियों से अपील किया कि वे वैध टिकट लेकर ही यात्रा करे। उन्होंने बताया कि इस तरह का स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान फिरोजपुर मंडल की ट्रेनों तथा स्टेशनों पर सतत रूप से जारी रहेगा। उन्होंने आने-जाने वाले यात्रियों से वार्तालाप किया और उनको “यूटीएस ऑन मोबाइल एप” के बारे में जागरूक किया। “यूटीएस ऑन मोबाइल एप” तथा “ए. टी.वी.एम. (ATVM)” मशीन से अनारक्षित टिकट लेने पर समय के साथ-साथ धन की भी बचत होती है। उन्होंने यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपील किया कि वे स्टेशन को साफ़-सुथरा बनाए रखने में रेलवे की सहयोग करें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा पांच दिवसीय श्री कृष्ण कथा का किया गया आयोजन

Sun Dec 3 , 2023
दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा पांच दिवसीय श्री कृष्ण कथा का किया गया आयोजन फिरोजपुर 03 दिसंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा कालूराम की बगीची, बिशनंदी रोड, जैतो में हो रही पांच दिवसीय श्री कृष्ण कथा के दौरान सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की […]

You May Like

advertisement