एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय कराया गया कृषकों को प्रक्षेत्र भ्रमण

बरेली : उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय कृषकों को प्रक्षेत्र भ्रमण कराया गया। कृषक भ्रमण बस को जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कृषकों को सर्वप्रथम वी0आर0 एग्रो फार्म, बाईपास रोड पर ले जाकर हाइड्रोपोनिक तकनीक द्वारा उत्पादित शाकभाजी, मत्स्य पालन, मल्टीलेयर स्ट्रॉबेरी उत्पादन को दिखाया गया। इसके पश्चात कृषकों के समूह को राजकीय पौधशाला, मझौआ हेतराम, फरीदपुर पर स्थापित हाईटेक वेजिटेबल नर्सरी का भ्रमण कराया गया, जहॉ पर हाईटेक नर्सरी की कार्य प्रणाली एवं उत्पादित की जा रही तरोई, तरबूज, पेठा एवं करेला की पौध का अवलोकन कराया गया। कृषक प्रवीन गुप्ता के प्रक्षेत्र ग्राम बहगलपुर, विकासखंड भुता पर जैविक पद्धति से की जा रही ड्रैगन फ्रूट (कमलम) की खेती एवं वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, जैव उर्वरक उत्पादन इकाई दिखाई गयी। विकासखंड नवाबगंज के ग्राम ग्रेम में प्रगतिशील कृषक शिवदयाल गंगवार के प्रक्षेत्र पॉली हाउस में उत्पादित की जा रही खीरे की उन्नतशील फसल का भ्रमण कराया गया।
योजना प्रभारी धबल कुमार गुप्ता, सहायक उद्यान निरीक्षक अतुल गंगवार एवं वीरेन्द्र बाबू, उद्यान सहायक नीरज कुमार, हेड माली सुभाष चन्द्र, कृषक उपस्थित रहे।यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने दी है।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विपणन विकास सहायता योजनान्तर्गत विकास खण्ड फरीदपुर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन

Tue Feb 27 , 2024
विपणन विकास सहायता योजनान्तर्गत विकास खण्ड फरीदपुर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन बरेली : जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग के माध्यम से रोजगार सृजन हेतु संचालित योजनाओं एवं क्रियाकलापों से जनसामान्य को जागरूक करने एवं […]

You May Like

Breaking News

advertisement