उत्तराखंड भ्रातृ मंडल ने किया मां धारीदेवी एवं भगवान श्री नागराजदेव पालकी का भव्य स्वागत

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र, 27 जनवरी : उत्तराखंड भवन अमीन रोड़ में उत्तराखंड भ्रातृ मंडल की तरफ से मां धारीदेवी एवं भगवान श्री नागराजदेव पालकी शोभा यात्रा का श्रद्धा से स्वागत किया गया। यह पालकी देहरादून उत्तराखंड से चलकर विभिन्न राज्यों के शहरों व कस्बों में भ्रमण करते हुए यहां पहुंची। धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में पहुंची पालकी का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत एवं पूजा अर्चना की। इस यात्रा के संयोजक आचार्य सुरेन्द्र सुन्दरियाल महाराज हैं। जिनके संयोजन में यह पालकी विभिन्न राज्यों में यात्रा कर रही है। उत्तराखंड भ्रातृ मंडल द्वारा स्वागत के दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधान भूपेन्द्र खुगशाल के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर महासचिव रमेश चन्द खन्तवाल, पूर्व प्रधान चन्द्र प्रकाश खन्तवाल, भगवती प्रसाद जोशी, डा. सी. बी. डोंडियाल, वीरेंद्र जोशी, रघुबीर सिंह नेगी, मातवर बिष्ट, महेश जोशी, ललित मेहता, जयदत्त जोशी, भगवान सिंह कठैत, रोशनलाल रतुड़ी, नरसिंह बिष्ट, दीप कुमार नोटियाल, संजय रावत, प्रेम कुमार, बीरेंद्र नेगी, गजेन्द्र रावत, योगेश, कंवर सिंह, मनमोहन सिंह रावत, मनबर बुटोली, मोहन बुड़ोला, दिनेश गुसांई, चन्द्र बीर सजवाण, कमल चन्द, भंडारी इत्यादि मौजूद रहे।
उत्तराखंड भ्रातृ मंडल के लोग पालकी ले जाते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री जयराम शिक्षण संस्थान में मनाया गणतंत्र दिवस

Sun Jan 28 , 2024
श्री जयराम शिक्षण संस्थान में मनाया गणतंत्र दिवस। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। जयराम महाविद्यालयों एवं विद्यालयों का पूरा स्टाफ रहा मौजूद। कुरुक्षेत्र, 27 जनवरी : श्री जयराम शिक्षण संस्थान लोहार माजरा में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर श्री जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। […]

You May Like

Breaking News

advertisement