उत्तराखंड देहरादून चंद्र प्रकाश सोगनियाल को चार्टड अकाउंटेट की डिग्री से सम्मानित किया गया

सागर मलिक
*उत्तराखंड जिला रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, ग्राम सोगना से युवा चंद्र प्रकाश सोगनियाल को चंडीगढ़ में चार्टेर्ड अकाउंटेंट की डिग्री से सम्मानित किया गया,
आप सभी को यह जानकर खुशी होगी कि उत्तराखंड सोगना गांव से *चंद्र प्रकाश सोगनियाल* एक साधारण परिवार से हैं. पिता श्री भरत सोगनियाल 12 गढ़वाल राइफल्स आर्मी से रिटायरमेंट हैं माताजी श्रीमती सुम्मी देवी सोगनियाल ग्रहणी हैं, अभी वर्तमान समय में अपने परिवार के साथ इंद्रापुरी फॉर्म क्लेमेंटटाउन देहरादून में रहते हैं, चंद्र प्रकाश बचपन से ही शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही मेधावी छात्र था, प्रारंभिक से 12वीं कक्षा तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय अप्पर कैंप देहरादून से हासिल की, बीकॉम की पढ़ाई डी ए वी कॉलेज देहरादून से प्राप्त की जिसके साथ साथ CA की पढ़ाई शुरू की, बहुत संघर्ष व कड़ी मेहनत करने के बाद 2024 नवंबर में CA फाइनल परीक्षा पास की और CA की डिग्री हासिल कर ली, चंद्र प्रकाश के पिताजी का मानना है कि किसी भी बच्चे को अगर अपनी मंजिल को हासिल करना हो तो मुख्य तौर से तीन सूत्रों की आवश्यकता होती है :
1) बच्चे का संघर्षशील होना
2) माता-पिता व अपनों का सहयोग होना
3) परमपिता परमेश्वर का आशीर्वाद मिलना, मेरे बेटे को परमपिता परमेश्वर, मेरे पूर्वजों व आप सभी के आशीर्वाद से आज यह सम्मान प्राप्त हुआ है जिसके लिए मैं आप सभी का दिल से आभारी हूं, इसी प्रकार आप सभी अपना आशीर्वाद हम पर हमेशा बनाए रखें,