उत्तराखंड देहरादून कारगी स्थित कूड़ा घर में लगी आग

उत्तराखंड देहरादून कारगी स्थित कूड़ा घर में लगी आग,
सागर मलिक
कारगी स्थित कूड़ा घर में आज दिन में अचानक आग लग गई, आग न धीरे धीरे भयानक रूप ले लिए,
स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया, सूचना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला, आग लगने की सूचना सिविल डिफेंस के सेक्टर वार्डन सागर मलिक को आग लगने की सूचना मिली सूचना मिलते ही सेक्टर वार्डन सागर मलिक और सेक्टर वार्डन शनाया मलिक भी मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की मदद करने में जुट गए, उसके बाद डिप्टी कंट्रोलर श्री एस के साहू जी को सूचना दी गई, उसके बाद मौके पर सेक्टर वार्डन आभा शर्मा जी, दीपक चौहान जी, और अमजद भाई भी मौके पर पहुंचे और मदद में जुट गए, रात को 7 बजे के बाद दुबारा आग बढ़ गई उसके बाद सेक्टर वार्डन सागर मलिक ने नगर निगम को सूचना दी उसके बाद नगर निगम की जेसीबी मशीन और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आई और आग बुझाने का प्रयास किया गया, रात 10 तक कुछ हद तक आग पर काबू पाया गया,




