उत्तराखंड: अंतरराज्यीय साइबर ठग महिला गिरफ्तार

सागर मलिक
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर ठगी के एक गंभीर मामले में अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ी एक महिला ठग रमनदीप कौर को ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। महिला पर व्हाट्सएप पर फर्जी अमेरिकी नंबर और प्रोफाइल बनाकर खुद को सरकारी एजेंसी की अधिकारी बताने और एक महिला पीड़िता से करीब 40 लाख रुपये ठगने का आरोप है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह के अनुसार, पीड़िता से गोल्ड बिजनेस के लिए रॉ मटेरियल खरीदने के नाम पर बार-बार धनराशि मंगवाई गई। अभियुक्ता द्वारा साइबर ठगी के लिए फर्जी सिम, डेबिट कार्ड, अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबर और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया जाता था।
एसटीएफ की टीम ने उसके पास से दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, तीन डेबिट कार्ड और तकनीकी साक्ष्य बरामद किए। प्रारंभिक जांच में उसके खिलाफ देश के अन्य राज्यों—गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड—में भी साइबर धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज पाई गई हैं।
एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि किसी भी डिजिटल अरेस्ट या व्हाट्सएप कॉल से डरें नहीं और तुरंत 1930 हेल्पलाइन




