उत्तराखंड: अब ड्रोन से कटेगा चालान, हरिद्वार में जाम को लेकर प्रशासन सख़्त,

वी वी न्यूज

हरिद्वार:  हरिद्वार जिले की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बड़ा कदम उठाया है। जिसकी शुरुआत सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई से की गई है। सड़क पर गलत ढंग से खड़े वाहनों पर ड्रोन से कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद क्रेन से इन वाहनों को उठाया जाएगा।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इस व्यवस्था को पीपीपी मोड में संचालित करने के लिए पांच निजी क्रेन व चार ड्रोन कैमरे का गुरुवार को विधिवत शुभारंभ किया। इससे धर्मनगरी के यात्री बाहुल्य क्षेत्र व मध्य हरिद्वार की यातायात व्यवस्था सुचारू करने के साथ ही स्ट्रीट क्राइम पर नकेल कसने में भी पुलिस को मदद मिलेगी।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के कारण हरिद्वार में आए दिन गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचती है। यातायात व्यवस्था पटरी से उतरने पर श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। पुलिस महानिरीक्षक व निदेशक यातायात के निर्देश पर सड़क किनारे अनाधिकृत खड़े होने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए पांच क्रेन व चार ड्रोन कैमरों की व्यवस्था पीपीपी मोड में की गई है।

हरी झंडी दिखाते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से हाईवे और अन्य सड़कों पर आसमान से नजर रखते हुए चालान किया जाएगा। इसके माध्यम से यातायात व्यवस्था सुधारने, भीड़ व जाम से निजात दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। जबकि क्रेन मशीन के जरिये अवैध रूप से खड़े होकर जाम का कारण बन रहे वाहनों को उठाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।

एसएसपी ने बताया कि एसपी ट्रैफिक व क्राइम अजय गणपति कुंभार ने प्राइवेट क्रेन ऑपरेटर को स्वीकृति दी है। इनमें चार क्रेन सिटी क्षेत्र में एक क्रेन देहात क्षेत्र में सक्रिय रहेगी। क्रेन के माध्यम से उठाए जाने वाले वाहनों के मालिक से किराया लिया जाएगा। इस दौरान एसपी यातायात अजय गणपति, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ यातायात राकेश रावत, सीओ सदर स्वप्निल मुयाल, शहर कोतवाल भावना कैंथोला, सीपीयू निरीक्षक हितेश कुमार, यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर आदि मौजूद रहे।

इन जगहों पर तैनात रहेंगी पांच क्रेन…….

चंद्राचार्य चौक-पुराना रानीपुर- शंकर आश्रम-आर्यनगर चौक-दुर्गा चौक-जटवाड़ापुल-हरिलोक तिराहा तक
रानीपुर मोड़-ऋषिकुल तिराहा-देवपुरा चौक-शिवमूर्ति चौक-वाल्मीकि चौक-चण्डी चौक तक

सप्तऋषि बैरियर-दूधधारी तिराहा-एआरटीओ चौक-सर्वानन्द घाट तिराहा-जयराम मोड़-रोड़ीबेलवाला-आनन्दवन समाधि-अलकनन्दा तिराहा-शंकराचार्य चौक तक

शकराचार्य चौक-ऋषिकुल हाईवे-प्रेमनगर आश्रम चौक-सिहंद्वार चौक-राईसमिल तिराहा-हरिलोक तिराहा तक
बस अड्डा रुड़की-मलकपुर चुंगी, बस अड्डा रुड़की से रामपुर चुंगी, बस अड्डा रुड़की से मोहनपुरा तक सचांलित की जाएगी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: अब घर बैठे बनाए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, अब नही काटने पड़ेंगे कोषागारों के चक्कर,

Fri Dec 15 , 2023
वी वी न्यूज देहरादून : प्रदेश के करीब सवा लाख पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को अब जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कोषागारों के चक्कर नहीं काटने होंगे। अब वे घर पर बैठे ऑनलाइन डिजिटल प्रमाणपत्र जनरेट कर सकेंगे और यह प्रमाण पत्र स्वतः ही एकीकृत वित्त प्रबंधन प्रणाली (आईएफएमएस) के […]

You May Like

advertisement