विभिन्न राजनीतिक लोगों ने कांवड़ियों की सेवा कर कमाया पूण्य

विभिन्न राजनीतिक लोगों ने कांवड़ियों की सेवा कर कमाया पूण्य । उझानी बदायूं 3 अगस्त 25 कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं कल सावन का आखिरी सोमवार होगा इसलिए आज कछला से बदायूं की ओर जल लेकर आने वाले कावड़ियों की खास भीड़ रही भगवान शंकर का जल अभिषेक करने को मां गंगा से जल लेकर बड़ी संख्या में भगवान शंकर के भक्त आ रहे हैं उनकी सेवा करने के लिए कछला हाईवे पर जगह-जगह नागरिकों श्रद्धालुओं प्रशासन ने विभिन्न खाद्य सामग्रियों का भंडारा लगाया है । जिससे श्रद्धालुओं भक्तों की सेवा कर पूर्ण लाभ अर्जित किया जाए । पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल द्वारा आयोजित एपीएस कोल्ड स्टोर के सामने लगे भंडारे में सुबह से लेकर शाम तक हजारों कावड़ियों ने विभिन्न भोज्य पदार्थ का आनंद लिया। भंडारे में कांवड़ियों को केंद्रीय राज्य मंत्री वी एल वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ,नीलांशु अग्रवाल, जगदीश चंद्र ,नंदिता अग्रवाल, अरुण अग्रवाल सचिन अग्रवाल, नीरज महेश्वरी, राम प्रवेश यादव एवं शरदेंदु पाठक आदि ने काफी देर तक भोजन परोसा और पुण्य लाभ कमाया