प्रो. संजीव शर्मा के कुलसचिव पद के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने पर कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई

प्रो. संजीव शर्मा के कुलसचिव पद के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने पर कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

आगामी आदेशों तक कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने प्रो. संजीव शर्मा को दिया कुलसचिव का कार्यभार।

कुरुक्षेत्र, 8 दिसम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा के कुलसचिव पद पर तीन वर्ष कार्यकाल पूरे होने पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने बधाई देते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को ऊंचाइयों के शिखर पर ले जाने के लिए कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा का पूर्ण योगदान एवं सहयोग रहा है। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ द्वारा शुक्रवार को के.यू. अधिनियम और परिनियम, 1986, (2021) की प्रतिमा 2 (2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रो. संजीव शर्मा, को तुरंत प्रभाव से अगले आदेश तक या नियमित रजिस्ट्रार के कार्यभार ग्रहण करने तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव का कार्यभार सौंपा।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने कुलसचिव का पदभार पुनः दिए जाने पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि कुलपति के मार्गदर्शन, दूरदर्शिता एवं उद्देश्यपूर्ण विजन के अनुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने शिक्षा, शोध, सांस्कृतिक एवं खेल के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष के कार्यकाल में उन्हें कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के साथ कार्य करने का सौभाग्य मिलना बड़े गर्व की बात है। कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय को शैक्षणिक संस्थानों की श्रेणी की उत्कृष्टता में अग्रणी बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. अनिल वोहरा, प्रॉक्टर प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. राम विरंजन, प्रो. एसके चहल, प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. मंजूला चौधरी, प्रो. अरविन्द्र मलिक, प्रो. नीलम ढांडा, प्रो. दिनेश राणा, प्रो. अमित लुदरी, प्रो. आरसी दलाल, प्रो. मनोज जोशी, प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. महासिंह पूनिया, डॉ. दीपक राय बब्बर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह, कुटा सचिव डॉ. जितेन्द्र खटकड़, कुंटिया प्रधान रजंवत कौर, महासचिव रविन्द्र तोमर, ओएसडी पवन रोहिल्ला, उपकुलसचिव डॉ. पंकज गुप्ता, सहायक कुलसचिव विनोद वर्मा, डॉ. दीपक शर्मा, सहायक कुलसचिव संदीप कुमार, सहायक कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र जांगड़ा व प्रेम सिंह, एक्सईएन पंकज शर्मा व राजपाल सिंह मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नवम्बर माह में रेल टिकट चेकिंग द्वारा 4.45 करोड़ राजस्व अर्जित किया गया

Fri Dec 8 , 2023
“नवम्बर माह में रेल टिकट चेकिंग द्वारा 4.45 करोड़ राजस्व अर्जित किया गया।” फिरोजपुर 08 दिसंबर कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग दल द्वारा ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों की इस प्रवृति पर रोक लगाने हेतु ट्रेनों में सतत् टिकट चेकिंग किया […]

You May Like

advertisement