विद्या भारती के विद्यालयों ने प्रदेश भर में करवाया सूर्य नमस्कार अभ्यास

विद्या भारती के विद्यालयों ने प्रदेश भर में करवाया सूर्य नमस्कार अभ्यास।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक रूप से सशक्त बनाता है सूर्य नमस्कार : गुलशन ग्रोवर।

कुरुक्षेत्र 4 फरवरी : हरियाणा के माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेरणा, माननीय आयुष मंत्री अनिल विज के सुयोग्य मार्गदर्शन में हरियाणा योग आयोग, पंचकूला द्वारा अपने संकल्पित एवं ऊर्जावान चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य के कुशल निर्देशन में 1 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक प्रदेश के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागों, विभिन्न योग, शैक्षिक व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित आयोजित सूर्य नमस्कार अभियान में सहभागिता करते हुए विद्या भारती, हरियाणा द्वारा प्रदेश भर में संचालित अपने सभी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार अभ्यास करवाया गया । उल्लेखनीय है कि विद्या भारती के आधारभूत विषयों में एक विषय योग शिक्षा भी है और इसी के अंतर्गत सभी विद्यालयों में नियमित रूप से सूर्य नमस्कार अभ्यास करवाया जाता है । विद्या भारती अपने विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक अर्थात सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है । इस अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में वंदना सभा में सूर्य नमस्कार अभ्यास करवाया गया ।
विद्या भारती, हरियाणा के अंतर्गत ग्रामीण शिक्षा विकास समिति, हरियाणा के प्रांतीय कोषाध्यक्ष व भारतीय योग संस्थान, हरियाणा प्रांत इकाई के प्रांतीय प्रेस प्रवक्ता एवं हरियाणा योग आयोग के अधिकृत प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि सूर्य नमस्कार 7 आसनों का सर्वोत्तम समूह है । हमारे प्राचीन काल में भी सूर्य नमस्कार अभ्यास किए जाने के कई प्रमाण मिलते हैं । अत: प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन सूर्य नमस्कार का अभ्यास अवश्य करना चाहिए । उन्होंने बताया कि हरियाणा योग आयोग के माननीय चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य का दृढ़ विश्वास है कि सूर्य नमस्कार से व्यक्ति हर प्रकार से स्वस्थ रहता है । इसलिए हरियाणा योग आयोग द्वारा प्रतिवर्ष सूर्य नमस्कार अभियान का आयोजन किया जाता है ताकि प्रदेशवासी स्वस्थ रहते हुए देश व समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनकर इसके उत्थान में अपना योगदान दे सकें । इसीलिए आयोग द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से इस अभियान का जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें । आयोग के माननीय चेयरमैन, सभी सम्मानित सदस्यगण, जिला समितियों के पदाधिकारी व आयुष विभाग के अधिकारी सभी इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं। प्रदेश भर में स्थापित योग व्यायाम शालाओं, सभी योग संस्थाओं के योग साधना केंन्द्रों, सरकारी व गैर सरकारी विभागों व संस्थानों द्वारा प्रतिदिन सूर्य नमस्कार अभ्यास कर इस अभियान में सहभागिता की जा रही है । उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति, विभाग, शैक्षणिक संस्थान या अन्य संस्था हरियाणा योग आयोग की वेबसाइट www.suryanamaskarharyana.in पर अपना पंजीकरण करके अभियान के दौरान 6 दिन सूर्य नमस्कार अभ्यास करने के पश्चात आयोग की वेबसाइट से सुंदर सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है ।
श्रीमद् भगवद गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सूर्य नमस्कार अभ्यास करते विद्यार्थीगण
गीता निकेतन विद्या मंदिर सेक्टर 3 में सूर्य नमस्कार अभ्यास करते विद्यार्थी गण
गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में सूर्य नमस्कार करते विद्यार्थीगण

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में लागू होने जा रहे समान नागरिकता कानून का स्वागत किया,

Sun Feb 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email अरशद हुसैन रूड़की विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आज रूड़की पहुँचे इस बीच उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू किये जाने वाले समान नागरिकता कानून पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उत्तराखंड सरकार […]

You May Like

Breaking News

advertisement