जिले में शीघ्र शुरू होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान

  कलेक्टर ने तैयारी  के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक

बलौदाबाजार 09 दिसंम्बर 2023/ भारत सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं की पहुंच लक्षित व्यक्तियो एवं समूहों तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक करने हेतु देशभर में जागरूकता अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू किया गया है। इसके तहत बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान शीघ्र शुर होगा। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अभियान की तैयारी के सम्बन्ध में अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले को एक एलईडी प्रचार वाहन आवंटित किया गया है। इस वाहन के लिए रूट चार्ट निर्धारित की जाएगी जो निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर योजनाओं का प्रचार -प्रसार करेगी। इसके साथ ही उस स्थल पर हितग्राहियों को विभागवार जानकारी प्रदान किया जाएगा तथा योजना से लाभान्वित भी किया जाएगा। जिले में अभियान के सफल आयोजन के लिए जिला, ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर समन्वय समिति गठित की जाएगी। उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को जारी निर्देशानुसार आवश्यक तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत 9 दिसंम्बर 2023 को अपरान्ह 12:30 बजे से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने कार्यक्रम में ऑनलाईन जुड़ने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायतों में होंगे विविध आयोजन- विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक करने हेतु विविध कार्यक्रमों का अय्योजन किया जाएगा। इसमें कार्यक्रम स्थल पर पहले स्वागत, प्रधानमंत्री के रिकॉर्डेड संदेशों का श्रवण,विकसित भारत संकल्प, मेरी कहानी मेरी जुबानी,सतत कृषि क्रियाकलाप, सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत धरती कहे पुकार के, स्वचछता गीत,ऑन स्पॉट क्विज, ऑन स्पॉट सर्विस अंतर्गत, हेल्थ कैम्प, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थियों के नए पंजीयन,केसीसी पंजीयन भी होगा।

ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवम्बर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जनजागरूकता अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत किया है। यह अभियान 26 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री मिथलेश डोंडे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोमवार से पुनः शुरू होगा साप्ताहिक कलेक्टर जनचौपाल

Sat Dec 9 , 2023
बलौदाबाजार 09 दिसंम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन   के कारण स्थगित  साप्ताहिक कलेक्टर जनचौपाल अब पुनः आगामी सोमवार से शुरू होगा। जनचौपाल का आयोजन प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 12: 30 बजे तक कलेक्टर कक्ष में होगा।  गौरतलब है कि शासन की  मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता […]

You May Like

advertisement