रायबरेली: ग्राम प्रधान पर कॉलोनी आवंटन में भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली: ग्राम प्रधान पर कॉलोनी आवंटन में भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र
रायबरेली जिले के विकासखंड अमवा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित संदीप कुमार शुक्ला पुत्र अंजनी कुमार शुक्ला सहित दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर कॉलोनी प्लॉट आवंटन में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पात्र लाभार्थियों को वंचित रखकर रिश्वत के आधार पर आवंटन किया जा रहा है।
संदीप शुक्ला ने बताया कि ग्राम प्रधान 5,000 से 10,000 रुपये तक रिश्वत वसूलकर अमीरों और अपात्र लोगों को प्लॉट आवंटित कर रहे हैं। सरकारी योजना के तहत गरीबों और जरूरतमंदों के लिए आरक्षित कॉलोनी में यह खेल चल रहा है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। “हमारे जैसे सैकड़ों पात्र परिवार वर्षों से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन प्रधान साहब का ‘कमीशन’ तय होने पर ही नाम जुड़ता है,” संदीप ने रोष जताते हुए कहा। अन्य ग्रामीणों ने भी यही शिकायत दोहराई, जिसमें प्रधान के पक्षपातपूर्ण रवैये का जिक्र किया गया।
शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की तत्काल निष्पक्ष जांच हो और दोषी प्रधान पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शिकायतों की गहन जांच कराई जाएगी और यदि भ्रष्टाचार पुष्ट हुआ तो संबंधितों के खिलाफ विभागीय एवं आपराधिक कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो वे आंदोलन को तेज करेंग