घुन्सा के ग्रामीणों ने तेज रफ्तार मिट्टी की अवैध ट्रैक्टर ट्राली को घेरा जिला प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश

घुन्सा के ग्रामीणों ने तेज रफ्तार मिट्टी की अवैध ट्रैक्टर ट्राली को घेरा जिला प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज ,जब प्रशासन के अधिकारी ही निरंकुश होने लगें, तब आम आदमी को अपनी समस्याओं का समाधान खुद ही खोजना होता है। ऐसा ही कुछ नजारा क्षेत्र के घुन्सा गाँव से सामने आया है। जिसमे लोग खुद ही सड़क पर उतर कर अवैध मिट्टी खनन कर ले जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली को रोककर जांच पड़ताल करने लगे। स्थानीय लोगों में इन ट्रैक्टर ट्रॉली वालों को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार सीबीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम घुन्सा में रविवार को सुबह सवेरे विबियापुर चौधरी गांव से अवैध खनन कर ले जा रहे मिट्टी की ट्रैक्टर ट्राली को घुन्सा गांव के एक ग्रामीण ने रोक लिया। ग्रामीण का आरोप है कि यह ट्रैक्टर ट्राली एक तो अवैध खनन करते हैं, और वहीं दूसरी तरफ उनकी रफ्तार सड़कों पर इतनी तेज होती है, कि इनकी चपेट में यदि कोई राहगीर या बच्चा आ जाए, तो वह बच नहीं सकता, उसकी जान जाना तय है। रविवार को घुन्सा निवासी एक ग्रामीण ने ऐसी ही एक ट्रैक्टर ट्राली को रोका। और चालक से ट्रैक्टर ट्राली मलिक का नाम पूछा तो चालक ने बताया जीशान का ट्रैक्टर है। जो सनौआ का रहने वाला है, इतने में ही ट्रैक्टर ट्राली चालक ने अपने मालिक को फोन लगा दिया, और कहा की घुन्सा में लोगों ने मुझे घेर लिया है, जिसपर मलिक ने चालक से वहां से निकलने की हिदायत दी, लेकिन तब तक अन्य ग्रामीण भी वहां पर आ गए। चालक द्वारा ग्रामीणों से मिन्नतें की गई, और भरोसा दिया गया, कि भविष्य में ट्रैक्टर ट्राली धीमी रफ्तार से चलाएगा, तब जाकर लोगों ने उसे वहाँ से जाने दिया। लेकिन इस मामले से एक बार फिर पुलिस प्रशासन और खनन अधिकारी के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं, जो हर बार पूछने पर कहते हैं कि सीबीगंज क्षेत्र में तो कहीं खनन हो ही नही रहा है। क्योंकि अगर ऐसा है तो यह ट्रैक्टर ट्राली कहां से आ गई जिसे ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि दिन भर में सैकड़ो ट्रॉली मिट्टी का खनन होता है, जो कि आसपास के क्षेत्र परधौली, सनैयारानी, जौहरपुर, अटा कायस्थान, से ही किया जाता है। इस अवैध तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली का मामला ट्विटर के माध्यम से प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ यूपी पुलिस, पुलिस महानिदेशक को भी भेजा जा चुका है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शराब फैक्ट्री की लापरवाही से क्षेत्र की जनता का स्वास्थ्य खतरे में प्रशासन मौन

Mon Dec 11 , 2023
शराब फैक्ट्री की लापरवाही से क्षेत्र की जनता का स्वास्थ्य खतरे में प्रशासन मौन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज,सुपीरियर इंडस्ट्रीज (शराब फैक्ट्री) के वॉयलर की चिमनी से धुएं के साथ निकलने वाली राख ने सीबीगंज क्षेत्र के लोगों का जीना दूबर कर रखा है। इस राख से आसपास के […]

You May Like

advertisement