Uncategorized
उत्तराखंड देहरादून धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली जी ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का उद्घाटन किया


सागर मलिक
देहरादून: आज धर्मपुर विधानसभा के विधायक श्री विनोद चमोली जी ने इंद्रा फार्म हाउस पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महिला अध्यक्षा बहन हेमा परिहार जी को आवंटित हुई सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का उद्घाटन किया,
इस मौके पर वार्ड नंबर 85 के पूर्व पार्षद श्री मामचंद वर्मा जी मौजूदा पार्षद श्री रमोला जी केदार मंडल अध्यक्षा बहन सरिता लिंगवाल जी सागर मलिक जी श्री जगत सिंह भंडारी जी श्री राजेंद्र सिंह रावत जी, श्री विजय भट्ट जी, श्री भुवनेश कुकरेती जी, मंडल महामंत्री श्री रजनीश कंबोज जी और श्री अनमोल बिजौला जी वार्ड नंबर 83 के पार्षद श्री दर्शन लाल बिजौला जी और अन्य लोग शामिल हुए,