देहरादून: धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली जी ने आज सीवरेज पानी और सड़क निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

देहरादून: धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली जी ने आज सीवरेज पानी और सड़क निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया,
सागर मलिक
आज धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत वार्ड नंबर 84 के कन्हैया विहार, चांचक रोड औघड़ बाबा रोड़, में एडीबी के द्वारा किए जा रहे सीवरेज, नालियों, सड़क, व ड्रेनेज के कार्यों का स्थानीय निवासियों एवं संबंधी विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया, व संबंधी विभागीय अधिकारियों को मौके पर निर्देशित किया, साथ में, श्री मति लक्ष्मी राणा जी,सागर राजपूत जी, सागर मलिक, वीरेंद्र पोखरियाल जी, शोभा ममगई जी और मधु डंगवाल जी केदार मंडल अध्यक्ष सरिता लिंगवाल जी रिचा राजपूत जी, विमला पंत जी, श्री त्यागी जी, आदरणीय सतेंद्र बिष्ट जी, श्री महेंद्र जी, नवीन राणा जी और अन्य
संबंधी विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री जतिन सैनी जी, एई अमित शर्मा जी, और आरिफ खान और अन्य