जिले में मौसम आधारित फसल बीमा योजना संचालित

31 दिसम्बर तक करा सकते है बीमा

बिलासपुर, 21 दिसम्बर 2023/छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के लिए मौसम आधारित फसल बीमा रबी मौसम के लिए शुरू की गई है। भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा संचालित फसल बीमा का लाभ किसान उठा सकते है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज जमा कर 31 दिसम्बर तक किसान अपनी फसल का बीमा करा सकते है।
भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा संचालित फसल बीमा कराने के लिए आधार कार्ड की कॉपी, नवीनतम भूमि प्रमाण पत्र की कॉपी, बैंक पास बुक की कॉपी, फसल बुवाई प्रमाण पत्र की कॉपी, किसानों का वैध मोबाईल नंबर होना आवश्यक है। उद्यानिकी फसलों (रबी मौसम) के लिए दिया जाने वाला प्रीमियम बीमा राशि का 5 प्रतिशत है।
फसल बीमा योजना से फसलों को होने वाली विभिन्न जोखिमों से सुरक्षा एवं क्षतिपूर्ति प्राप्त किया जा सकता है। किसान अपनी फसल का बीमा 31 दिसम्बर तक सहकारी बैंक, लोक सेवा केन्द्र, भारत सरकार की बीमा पोर्टल एवं डाक विभाग अथवा बीमा प्रतिनिधियों के माध्यम से करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए उद्यानिकी विभाग के ब्लॉक में कार्यरत् अधिकारियों व बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से 99071-22727 पर संपर्क किया जा सकता है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही जारी

Thu Dec 21 , 2023
बिलासपुर, 21 दिसम्बर 2023/ खनिज अमला बिलासपुर द्वारा विगत 05 दिनों में खनिजो के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। कोनी, रतनपुर, मस्तुरी, सिरगिट्टी एवं बिलासपुर क्षेत्रों में सतत निरीक्षण कर अवैध खनिज परिवहन कर रहे कुल 11 वाहनों को जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत […]

You May Like

advertisement