बुद्धि और शक्ति ईश्वर की कृपा व आराधना के बगैर प्राप्त नहीं हो सकती है : आचार्य श्याम भाई ठाकर

बुद्धि और शक्ति ईश्वर की कृपा व आराधना के बगैर प्राप्त नहीं हो सकती है : आचार्य श्याम भाई ठाकर।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के साथ संतों ने किया भागवत पुराण को नमन।

कुरुक्षेत्र( संजीव कुमारी) 19 दिसम्बर : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के सान्निध्य में गीता जयंती महोत्सव 2023 के अवसर पर श्री जयराम विद्यापीठ में भागवत पुराण की कथा के अवसर पर तीसरे दिन व्यासपीठ से भागवत भास्कर आचार्य श्याम भाई ठाकर ने कहा कि मानव के जीवन में दुखों का कारण स्वयं उसका अपना स्वभाव है और मानव को अपनी जीवन शैली व स्वभाव को सुधारने का कठिन कार्य करना है। तीसरे दिन की कथा प्रारंभ से पूर्व परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने संत महापुरुषों के साथ व्यासपीठ को नमन कर पूजन किया।
कथा वाचक आचार्य श्याम भाई ठाकर ने कहाकि कहा कि कोई भी कार्य बुद्धि व शक्ति के बगैर नहीं हो सकता है। बुद्धि और शक्ति ईश्वर की कृपा व आराधना के बगैर प्राप्त नहीं हो सकती है। उन्होंने कहाकि मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ ही परमात्मा का साक्षात्कार हो सकता है। हमारा मन शुद्ध होगा तभी परमात्मा की कृपा होगी। जहां भक्त है वहीं सिद्ध है। उन्होंने कथा में राजा परीक्षित के जीवन का वर्णन करते हुए धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। आचार्य ठाकर ने बताया कि 84 लाख योनियां भुगतने के पश्चात मानव देह की प्राप्ति होती है। इसलिए इस देह को उपयोग व्यर्थ कामों में ना करके जनकल्याण व ईश्वर भक्ति में समर्पित कर दें। कथा में बताया कि भागवत कथा कर्म को महत्व देती है। सात्विक कर्मों से ही मुक्ति संभव है। कथा में संगीतमयी भजनों से श्रोता तथा श्रद्धालु झूम उठे। आचार्य ठाकर ने कथा में कहा कि मोक्ष प्राप्ति का द्वार ही मानव जीवन है, जो हमें परमात्मा मिलन और सत्कर्म करने के लिए प्रभु देते हैं, मानव जीवन मिलने के बाद परमात्मा को मनाने की कोशिश करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा, जब हम संसार की मोह -माया का त्याग कर प्रभु की शरण में जायेंगे। इस अवसर पर तीसरे दिन की कथा के समापन पर व्यासपीठ पर भागवत पुराण की आरती की गई। कथा में श्री जयराम शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष व सेवानिवृत्त आयुक्त टी के शर्मा, निदेशक एस.एन. गुप्ता, राजेंद्र सिंघल, के.के. कौशिक एडवोकेट, कुलवंत सैनी, टेक सिंह, पवन गर्ग, राजेश सिंगला, ईश्वर गुप्ता, चंद्रभान कमोदा, जयपाल शर्मा, महिला मंडल की संगीता शर्मा व संतोष यादव, रणबीर भारद्वाज, आचार्य राजेश लेखवार, सतबीर कौशिक, रोहित कौशिक इत्यादि भी मौजूद रहे।
जयराम विद्यापीठ में भागवत कथा में व्यासपीठ पर कथावाचक भागवत भास्कर आचार्य श्याम भाई ठाकर एवं श्रद्धालु आरती करते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने किया विधानसभा की कॉफी टेबल बुक ‘हरि विधान’ का विमोचन

Tue Dec 19 , 2023
मुख्यमंत्री ने किया विधानसभा की कॉफी टेबल बुक ‘हरि विधान’ का विमोचन। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। विधानसभा में 4 वर्षों में स्थापित नई परंपराओं, अभिनव प्रयोगों और नए कीर्तिमानों पर आधारित है कॉफी टेबल बुक। चंडीगढ़, 19 दिसंबर :हरियाणा विधान सभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मंगलवार को विधान […]

You May Like

advertisement