खेल दिवस पर यलो आर्मी टीम ने सीआई पार्क में खेले विभिन्न खेल

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सिविल डिफेंस उपनियंत्रक राकेश मिश्र के निर्देशानुसार आज खेल दिवस के उपलक्ष्य में सी. आई. पार्क प्रेम नगर में अलखनाथ डिवीजन के वार्डन एकत्र हुए सभी वार्डनों को डिविजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने सर्वप्रथम पीटी कराई तत्पश्चात डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ, सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर, डिविजनल वार्डन बारादरी संजय पाठक व डिप्टी डिविजनल वार्डन कलीम हैदर सैफी, डिविजनल वार्डन आरक्षित कंवलजीत सिंह आदि की उपस्थिति में उपस्थित सभी वार्डनों ने आपस में फुटबॉल, वॉलीबाल व बैडमिंटन खेला कार्यक्रम में अलखनाथ डिवीजन के स्टाफ ऑफिसर गीता शर्मा, हरीश भल्ला आई. सी. ओ. नीतू द्विवेदी, संजीव धुस्सा, पोस्ट वार्डन विशाल सक्सेना, रितु अग्रवाल, साबिर हसन डिप्टी पोस्ट वार्डन सर्वेश मौर्या व बड़ी संख्या में सैक्टर वार्डन कार्यक्रम में सहभागी रहे। कार्यक्रम में अंत में डिविजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने उपस्थित सभी अधिकारियों पदाधिकारियों व वार्डनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।