Uncategorized
कल अपनी कर्मभूमि डलमऊ के क्षेत्र भ्रमण के दौरान मेरी नजर पड़ी सडक किनारे खेतों में धान

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
कल अपनी कर्मभूमि डलमऊ के क्षेत्र भ्रमण के दौरान मेरी नजर पड़ी सडक किनारे खेतों में धान
लगा रहे किसानों पर फिर क्या अपने युवा साथियों के साथ उतर पड़े खेतों में और धान की रोपाई शुरू कर दी,जीवन का यह मेरा पहला अनुभव था,किसान हमारे समाज की रीढ़ हैं उनके बिना हमारे पास खाने को कुछ नहीं होता किसानों से बातचीत हुई एक दूसरे के विचारों का आदान प्रदान हुआ,खेती की नई तकनीकों के बारे में चर्चा हुई और कैसे सरकार से हम इसका लाभ ले सकते है उसकी भी जानकारी मुहैया कराई।किसान भाइयों के लिए चार पंक्तियों से उनके मनोबल को बढ़ाने का प्रयास करता हूँ कि…
जिसके श्रम बल से मिले,सबको रोटी-दाल।
जिसके श्रम से भूख का,मिट जाता संत्रास।
जिसके श्रम से खा रहा,खाना हिन्दुस्तान।
स्वेद,रक्त से सींचकर,खेती करे किसान।