बरेली: पुलिस महानिरीक्षक के आदेश नौकरी लगवाने के नाम हिस्ट्रीशीटर द्वारा लाखों रूपए एंठने का मुकदमा थाना पुलिस ने किया दर्ज

पुलिस महानिरीक्षक के आदेश नौकरी लगवाने के नाम हिस्ट्रीशीटर द्वारा लाखों रूपए एंठने का मुकदमा थाना पुलिस ने किया दर्ज

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव सनैयारानी मेवा कुवंर के एक व्यक्ति ने सर्वोदय नगर कॉलोनी के गुलाम साबिर आजाद के खिलाफ पुलिस महानिदेशक को एक शिकायत पत्र देकर कहा है की गुलाम साबिर आजाद ने उससे 280000 रुपए इस बाबत लिए थे कि वह उसकी सरकारी नौकरी आईटीआई में लगवाएगा लेकिन सरकारी नौकरी तो नहीं लगी और पैसे भी वापस नहीं कर रहा है बल्कि एक फर्जी मुकदमा इज्जत नगर थाने में उसके खिलाफ गुलाम साबिर आजाद ने लिखवा दिया है इसके बाद थाना सीबीगंज पुलिस ने व्यक्ति के प्रार्थना पत्र जो कि पुलिस महानिदेशक को भेजा गया था के क्रम में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है जानकारी के अनुसार सनैया रानी मेवाकुवंर के इतवारी सिंह ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन को एक शिकायत पत्र के माध्यम से बताया है कि क्षेत्र के सर्वोदय नगर कॉलोनी के रहने वाले गुलाम साबिर आजाद ने उससे 280000 रुपए सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लिए थे काफी समय बचने के बाद जब उसके घर पर गया तो उसने टाल दिया ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ आखिरकार गुलाम साबिर आजाद ने थाना इज्जत नगर में एक फर्जी मुकदमा लिखवा कर मुझे को फंसा दिया है ।और वह चाहता है कि इतवारी सिंह इस मामले को भूल जाए और गुलाम साबिर को 2 लाख 80 हजार रुपए वापस नहीं देने पड़े इस मामले को लेकर इतवारी सिंह एसएसपी बरेली से भी दो बार मुलाकात कर चुका है।लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती थी। पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र भेजने के बाद थाना पुलिस ने गुलाम साबिर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । वहीं इतबारी लाल ने बताया कि गुलाम साबिर आजाद एक यूट्यूब चैनल “आजाद न्यूज नेशन ” का संपादक बताता है जो कि थाना सीबीगंज का हिस्ट्रीशीटर है । जो कि आए दिन लोगों पर फर्जी मुकदमे पत्रकारिता की आड़ में थाना पुलिस से मिलकर थानों में लिखाता रहता है । और फिर मोटी रकम बसूलकर समझौता करा देता है । तथा मुकदमा खत्म कराने की भी मोटी रकम बसूलता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित अभियान अमृत कलश यात्रा का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन

Thu Oct 26 , 2023
देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित अभियान अमृत कलश यात्रा का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन26 अक्टूबर 2023स्थानीय ब्लॉक से मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा गुरुवार को गाजे बाजे के साथ भारत माता की जय बोलते हुए नचतेे गाते हुए आजमगढ़ को रवाना […]

You May Like

Breaking News

advertisement