नामांकन के चौथे दिन 21 उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल

नामांकन के चौथे दिन 21 उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल


बिलासपुर, 27 अक्टूबर 2023/ विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन 21 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अफसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही 18 लोगों ने निक्षेप राशि जमा कर नामांकन पत्र इश्यू कराये है। नामांकन दाखिल करने वालों में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री शैलेष पाण्डेय, श्री अमर अग्रवाल, श्रीमती उज्वला कराडे, ट्विंकल मौर्य कुल 4 उम्मीदवार, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से नवीन कुमार साहू, श्री विजय केशरवानी एवं श्री रामकुमार सूर्यवंशी कुल 3 उम्मीदवार, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री धर्मजीत सिंह कुल 1 उम्मीदवार, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से श्री दाऊराम रत्नाकर, श्री दिलीप लहरिया, श्री उमेश कुमार भार्गव एवं श्री धरमदास भार्गव कुल 4 उम्मीदवार एवं कोटा विधानसभा क्षेत्र से श्री प्रबल प्रताप सिंह जुदेव, श्री तरूण कुमार साहू, श्री उस्मान खान, श्री पंकज जेम्स, अपराजिता मंडल कुल 5 उम्मीदवार, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से श्री सियाराम कौशिक, श्री जसबीर सिंह चावला, श्री हेमचंद मिरी, श्री रविप्रसाद यादव कुल 4 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से श्री धरमलाल कौशिक एवं कोटा विधानसभा क्षेत्र से श्री नंदकिशोर राज ने दोबारा नामांकन दाखिल किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभावार निक्षेप राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री जयचंद कश्यप, श्री संतोष कौशल, श्री मोहनलाल मिश्रा, श्री दिलीप अग्रवाल, श्रीमती गीता राम साहू उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। इसी प्रकार बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से श्री सागर निषाद, श्री राजेश कुमार शर्मा, श्री श्याम सुंदर कौशिक, श्रीमती नेहा भारती ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री महेन्द्र प्रताप सिंह राणा, श्रद्धा सैमसन, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से श्री जेठू साहू, श्री विकास कुमार धीवर, श्री गौतम प्रसाद साहू एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से श्री रामनाथ जीतपुरे, श्री लक्ष्मण टंडन, उत्तरा कुमार जोशी एवं बाबी पात्रे ने नामांकन पत्र इश्यू कराया है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आयोग द्वारा जिले में तीन सामान्य प्रेक्षक नियुक्त

Fri Oct 27 , 2023
बिलासपुर, 27 अक्टूबर 2023/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चालू विधानसभा चुनाव के लिए जिले में 3 सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। प्रत्येक सामान्य प्रेक्षक को दो विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीनों प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी हैै। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के […]

You May Like

Breaking News

advertisement