सिम्मी गिल बनी नॉर्थ इंडिया आइकॉनिक करवा क्वीन ,वही डॉक्टर परी बनी नॉर्थ जोन फिटनेस आइकन क्वीन

सिम्मी गिल बनी नॉर्थ इंडिया आइकॉनिक करवा क्वीन ,वही डॉक्टर परी बनी नॉर्थ जोन फिटनेस आइकन क्वीन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

चंडीगढ़,29 अक्टूबर (विजेश शर्मा): करवा चौथ के उपलक्ष्य में प्रीति अरोड़ा एंटरटेनमेंट ग्रुप की तरफ से चंडीगढ़ के निजी होटल में नार्थ इंडिया आइकॉनिक क्वीन 2023 का आगाज किया गया। इस आयोजन में बतौर मुख्यातिथि सविता खिंदरी ने शिरकत की वहीं ज्यूरी में समाज सेविका आशा कहलों, नीलिमा अरोरा, किरण जांडू और विनती ने शिरकत की। इसके साथ ही इस आयोजन में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। फर्स्ट रनर अप श्रीमति प्रतिभा, सेकंड रनर अप कोमल गुप्ता, ब्यूटीफुल आई सीमा ठाकुर , बेस्ट हेयर मधु बाला, बेस्ट ड्रेस में अलका शर्मा, बेस्ट वॉक में भूपिंदर कौर , कॉन्फेंट लेडी डिंपल परमार रही इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए एक क्लब की प्रेसिडेंट प्रीति अरोड़ा ने बताया कि वह कहीं वर्षों से ऐसे आयोजन करती आ रही और भविष्य में भी ऐसे ही आयोजनों का आगाज ग्रुप द्वारा किया जाता रहेगा वहीं उन्होंने कहा कि उनका मुख्य अध्याय घरेलू महिलाओं को घर से निकाल कर कुछ समय अपने लिए निकालना इंजॉय करना , और इसके साथ ही समझ में अपना नाम कमा रही महिलाओं को देखकर उनसे प्रेरित हो खुद को भी उस स्थान तक पहुंचाना। उन्होंने कहा कि इस मौके पर लेडीज ने बहुत एंजॉय किया खूब नाच गाना किया , इसके अलावा गेम्स करवाई गई । इसके साथ ही प्रीति अरोरा ने बताया की वो हमेशा महिलाओं को आगे आने की लिए प्रेरित करती रहती है वही इस आयोजन में सभी का ध्यान अपनी और केंद्रित कर रही सिमी गिल मैं खूब वह वाही लूटी क्योंकि वह ब्राइडल मेकअप करके पूरी दुल्हन बनकर अलग ही अंदाज में सज धज कर आयोजन में आई थी । इसके साथ ही इस मौके पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के हरियाणा प्रदेश महासचिव विजेश शर्मा भी पहुंचे और इस बेहतरीन आयोजन के लिए प्रीती अरोरा को बधाई दी। वहीं महिलाओं ने खाने का लुफ्त उठाया ममता महक बावा ऋतु सिंह ऋतु बंसल मानसी सभी लेडीज भी कार्यक्रम में मौजूद रही। सभी महिलाओं ने प्रीती अरोरा एंटरटेनमेंट ग्रुप का इस आयोजन के लिए धन्यवाद किया और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी उनका ग्रुप दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें और ऐसे ही आयोजन करवाता रहे क्योंकि रोजमर्रा की थकान भरी और टेंशन भरी जिंदगी से बाहर निकलने का कोई जरिया मिला है तो वह है प्रीती अरोरा जो ऐसे आयोजन करवाती हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वीप एवं मीडिया इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच

Mon Oct 30 , 2023
मीडिया टीम को 5 विकेट से शिकस्त देकर स्वीप इलेवन ने जीती चुनई क्रिकेट ट्राफी शत प्रतिशत वोटिंग करने एवं कराने लोगों ने लिया संकल्प बिलासपुर 30 अक्टूबर 2023/ मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप इलेवन एवं मीडिया इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। स्थानीय रघुराज […]

You May Like

Breaking News

advertisement