आयोध्या धाम में श्री राम जी के दर्शन कर बरेली निज नगरी पहुँचे श्रद्धालु

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : नाथ नगरी से बस द्वारा आयोध्या धाम प्रभु श्री राम के दर्शन करने के बाद बरेली पहुँचे श्रद्धालु के साथ कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं कलाकारों ने सबसे पहले हनुमान गढ़ी में भक्त शिरोमणि हनुमान जी के दर्शन कर प्रभु श्री राम के दर्शन किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली से लगभग सौ बसो में पांच हजार श्रद्धालुओं ने आयोध्या धाम जाकर दर्शन करने के बाद बरेली वापसी की।
बसो की आयोध्या धाम की रवानी को पूर्व, केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना एवं कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने झंडी दिखा कर की थी।
कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने बताया कि बरेली से बस में भजन कीर्तन करते हुए आयोध्या धाम पहुंच कर प्रभु श्री राम के दर्शन किए जहाँ लाखों की संख्या में अन्य राज्यों से भी आए श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
संख्या अत्याधिक होने के बाद भी व्यवस्था दुरस्त थी, जगह जगह भंडारे के आयोजन चल रहें थे तथा अलग अलग राज्यों से आऐ सास्कृतिक कलाकारों के द्वारा भगवान श्री राम का भजन कीर्तन भी हो रहा था।
कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरीश कठेरिया ने कहा कि हमने अपने कलाकारों के साथ मिलकर दर्शन कर अपने कलाकारों के परिवार की खुशहाली रहे तथा जन के जनकल्याण के लिए भी प्रार्थना की,।
इस अवसर पर अमरीश कठेरिया एडवोकेट के साथ राज किशोर सर्वेश सक्सेना शिशुपाल कठेरिया शिवदत्त शर्मा योगेश ओबराय प्रेमपाल, तनु करण विशाल ,विपिन नितिन मयंक पाण्डेय राहुल संजीव मंजेश कमल किशोर प्रसिद्ध पंकजविजय प्रेमी रिशि मोनू दया आदि कलाकार उपस्थित रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वयं को और वसुंधरा को संवारने के लें संकल्प : गजेंद्र

Tue Mar 19 , 2024
जीजीआईसी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के समापन पर मंडलीय उप शिक्षा निदेशक ने स्वयंसेविकाओं को किया सम्बोधित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर प्रथम में संचालित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दिवस रात्रि विशेष शिविर के […]

You May Like

advertisement