सहज योग में ओंकार का विशेष योगदान है : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया।
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।संवाददाता – कपिल अरोड़ा।दूरभाष – 94161 91877
कुरुक्षेत्र : समर्थगुरू धाम संस्थान, मुरथल हरियाणा के संस्थापक आदरणीय समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया की कृपा से 12 जनवरी 2025, रविवार को मेडिटेशन प्वाइंट , कसौली हिमाचल प्रदेश में सत्संग और ध्यान कार्यक्रम बहुत धूम-धाम से संपन्न हुआ।
समर्थगुरू मैत्री संघ हिमाचल के जोनल कोऑर्डिनेटर आचार्य डा. सुरेश मिश्रा ने सभी मित्रों को धर्म की वैज्ञानिकता और संकल्प शक्ति कैसे बढ़ाए पर प्रकाश डालते हुए ब्रह्मनाद ध्यान का अनुभव प्रयोग और सत्संग करवाया।
दिनेश गुप्ता डायरेक्टर, मॉडलर किचन ऐड प्राइवेट लिमिटेड , कुण्डली और स्टाफ मित्रों का फीडबैक प्ररेणा दायक रहा। समर्थगुरू सिद्धार्थ औलिया द्वारा रचित साहित्य जिज्ञासुओं के लिए , दाम्पत्य प्रज्ञा और वात्सल्य प्रज्ञा सप्रेम भेट किया गया।
आचार्य कुंजबिहारी,स्टेट कोऑर्डिनेटर,समर्थगुरु मैत्री संघ, हिमाचल ने सभी को लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई दी।
ट्विटर के माध्यम से समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया ने बताया कि लोहड़ी समर्थगुरु धारा के लिए ‘लो हरि’ है। आज की ही रात 1997 में गुरू नानक देव जी ने मुझे ओंकार की दीक्षा दी थी। इसलिए सहजयोग के साधकों के लिए यह ओंकार दिवस भी है। आज जो पूरी समर्थगुरु धारा ओंकारमय है, इसका श्रेय गुरु नानक देव जी को जाता है।
पढ़ लेता जो अपनी किताब,पा जाता जीवन का सुराग।