थाना बारादरी बरेली पुलिस द्वारा चौकी श्यामगंज क्षेत्र से एक अभियुक्त को एक तमंचा 315 बोर नाजायज व एक कारतूस 315 बोर जिन्दा सहित किया गया गिरफ्तार
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना बारादरी के नेतृत्व में थाना बारादरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त तुलसी उर्फ झुलेलाल पुत्र इतवारीलाल निवासी- गंगापुर थाना बारादरी जनपद बरेली उम्र 30 वर्ष को सड़क पुख्ता वाहद राधे श्याम कालोनी थाना बारादरी बरेली से एक तमंचा 315 बोर नाजायज व एक कारतूस 315 बोर जिन्दा नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना बारादरी पर मु0अ0सं0 0047/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम तुलसी उर्फ झुलेलाल के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई। वहीं अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अखिलेश उपाध्याय ,हे0का0 रविन कुमार, का0बलवेन्द्र सिंह , का0 विवेक कुमार , हे0का0 प्रदीप कुमार थाना बारादरी बरेली ।