Uncategorized

मयंक फाउंडेशन ने आरअैसडी कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय गणित दिवस

मयंक फाउंडेशन ने आरअैसडी कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय गणित दिवस

शिक्षकों को लिए ‘एंबेसडर आफ़ मैथमेटिक्स ‘ सम्मान और अंतर-कॉलेज प्रतियोगिताओं का आयोजन

(पंजाब) फिरोजपुर 09 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

फिरोजपुर- पंजाब राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (भारत सरकार ) और एनसीएसटीसी द्वारा प्रायोजित ‘राष्ट्रीय गणित दिवस ‘ को मयंक फाउंडेशन द्वारा आरअैसडी कॉलेज के ओडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य शिक्षकों के योगदान को मान्यता देना और छात्रों में गणित के प्रति जुनून पैदा करना है। इस कार्यक्रम में अध्यापकों को ‘गणित के राजदूत’ सम्मान के साथ-साथ गणित प्रश्नोत्तरी, रंगोली, पीपीटी प्रस्तुतियाँ और प्रदर्शनी सहित रोमांचक अंतर-कॉलेज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसएस संधू की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रोफेसर संधू, जिन्होंने अपने जीवन के 42 वर्ष फिरोजपुर में कॉलेज के छात्रों को गणित पढ़ाने के लिए समर्पित किए, ने एक उत्साहपूर्ण भाषण दिया जिसने उपस्थित युवा गणितज्ञों को प्रेरित किया। उनके शब्दों ने भविष्य के नेताओं और पेशेवरों को आकार देने में गणित के महत्व की याद दिलाई और छात्रों में इस विषय को और अधिक जानने के लिए उत्साह जगाया।

7 कॉलेजों के कुल 80 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और गणित में अपने ज्ञान और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने खूब जोश दिखाया और गणित प्रश्नोत्तरी, रंगोली, पीपीटी प्रस्तुतियाँ और गणितीय अवधारणाओं की सुंदरता को उजागर करने वाली प्रदर्शनी जैसी विभिन्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा की। गणित के क्षेत्र में शिक्षकों के अमूल्य योगदान के सम्मान में 35 कॉलेज और स्कूल लेक्चरर , प्रिंसिपल , हेडमास्टरऔर गणित शिक्षकों को ‘गणित के राजदूत’ पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। विषय के प्रति उनकी असाधारण प्रतिबद्धता ने छात्रों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है और समारोह के दौरान उनके काम का जश्न मनाया गया।

प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अर्निश मोंगा ने इस तरह की पहल के महत्व को व्यक्त करते हुए कहा, “इस तरह के आयोजन शिक्षण बिरादरी को अपने शिक्षण कौशल को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे अंततः छात्रों और व्यापक शैक्षिक समुदाय को लाभ होता है।” राष्ट्रीय गणित दिवस महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की याद में मनाया जाता है, जिनका गणित में योगदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहता है। यह दिन दुनिया और इसकी अनंत संभावनाओं की हमारी समझ पर गणित के गहरे प्रभाव की याद दिलाता है।

समारोह के विशिष्ट अतिथियों में सुबोध ककड़ , मैनेजिंग डायरेक्टर फिरोजपुर मेडीसिटी सुपरसपेशिलिटी अस्पताल , डॉ दलजीत सिंह ,प्रिंसिपल आरअैसडी कॉलेज , डॉ ग़ज़ल प्रीत अरनेजा, प्रो. संजना अग्रवाल, प्रो. राजेश अग्रवाल, प्रिंसिपल संजीव टंडन, हेडमास्टर चरन सिंह, डीआरसी दिनेश चौहान व मयंक फ़ाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button