Uncategorized

अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों ने प्राचीन श्री राधा मंदिर में फूलों की होली खेल मनाया होली का त्यौहार

गिले शिकवे दूर कर गले मिलने का पर्व है होली – राजेश सचदेवा

(पंजाब)फिरोजपुर 14 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में अमृत वेला सदस्यों ने हर्षउल्लास से मनाया होली का त्यौहार सत्संग कर शहर में निकाली प्रभात फैरी शहर निवासियों के संग मिलकर खेली होली, करण मोंगा, राजेश वासुदेवा, सक्षम बजाज, अरुण नन्दा के भजनों पर नाचे सभी हरी भक्त, श्री राजेश सचदेवा ने अपने सुन्दर विचार ऱखते कहाँ की होली रंगों का त्यौहार है। इस दिन गले शिकवे दूर करके मन से कड़वाहट निकाल के एक दूसरे को गले मिलना चाहिए। जो मनुष्य हरी भक्त सच्चे ह्रदय से परमात्मा की भक्ती करता है, परमात्मा हरी स्वयं माध्यम बन उसकी सहायता करने आते है, अपने सच्चे भक्त को हारने नहीं देते, मन्दिर में आरती कर किया लंगर प्रशाद वितरण आयोजन में मुख्य पुजारी सत्यदेव भारद्वाज, कुलवंतराय सलूजा,परमवीर शर्मा,गतिन्दर कमल,प्रदीप चानना, प्रिन्स ऐरी शर्मा, रजनीश वडेरा, अजय मोंगा, दीपक जोशी, देशबंधु तुल्ली, सरदार अवतार सिंह,लोकेश तलवाड़, परषोतम चावला, राजीव नरुला, गुलशन चावला, साहिल चोपड़ा, हेमन्त स्याल,संजीव हांडा व मातृशक्ति सुनीता कटारिया, गीता बाबूटा आशा अग्रवाल,कंचन हांडा, सीमा धवन, नरिंदर कौर, पूजा हांडा, कविता मोंगा, ज्योति चाणना, साक्षी, साधना शर्मा, नेहा शर्मा, योगिता धवन अधिक संख्या में मात्र शक्ति उपस्थित थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button