राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने भारत के शहीद सपूतों के शहीदी दिवस पर रक्त शिविर लगाकर किया रक्तदान

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा भारत के शहीद सपूतों के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर बरेली स्थित चौपला रोड निकट रुचि अतुल हॉस्पिटल एवं मोनी मंदिर वाली गाली में राजकीय इंटर कॉलेज बरेली की उप प्रधानाचार्य श्रीमती कुसुम लता राजपूत के निजी निवास सिविल लाइंस बरेली में लगाया गया रक्तदान शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माधव राव सिंधिया के निर्देशक सौरभ जी ने रिबन काटकर किया, उनका सम्मान राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारी ने पुष्पमाला पहनकर एवं पटका उड़कर मानव सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल ने किया, राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने बताया कि राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान देश के शहीद हुए सपूतों का शहीदी दिवस वीर सपूतों को अपने रकत दान की सच्ची श्रद्धांजलि देकर मनाया गया,जिससे जरूरतमंद के शरीर में हमारा रक्त वहकर उसे जीवन दान देने में सहयोगी हो, मेरा देश के नौजवानों से अपील है कि इस रक्तदान शिविर महायज्ञ में अपने रक्तदान की आहुति देकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया! इस अवसर पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना सहित लगभग 50 व्यक्तियों ने रक्तदान किया, रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को नफा तथा राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान और जिला अस्पताल बरेली की चिकित्सा टीम द्वारा प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया! इस अवसर पर डॉक्टरों की विशेष टीम डॉक्टर सुरेंद्र कुमार, नवचेतन अवस्थी, आशा रानी छाया शर्मा संतराम एवं लीना सिंह का विशेष सहयोग रहा तथा राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारी गण में राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्याय मुकेश मेहंदीरत्ता, राकेश कुमार मौर्य, अभय भटनागर, हरी बाबू खंडेलवाल चीनी वाले, अजय मिश्रा तथा महिला जिला अध्यक्ष पूजा पाल महिला महानगर अध्यक्ष बबली गुप्ता व संरक्षक सौरभ जी, श्री वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल, भारतेंदु सिंह,सानिध्य,ढाल सिंह, बेदराम विनय भारती,राम किशोर, सुनीता सिंह संदीप भैया गिहार, मनोज कुमार, मिथुन चौधरी आदि लोगों ने शिविर में अपना रक्तदान कर महत्वपूर्ण योगदान दिया।