Uncategorized

मथुरा जिला प्रशासन और ब्रह्माकुमारीज़ नें संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय से किया नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ

मथुरा जिला प्रशासन और ब्रह्माकुमारीज़ नें संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय से किया नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877

मथुरा : जिला मुख्यालय से ब्रह्माकुमारीज़ के रिफाइनरी नगर सेवा केंद्र के द्वारा नशामुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया।अभियान का शुभारंभ माननीय विधायक पूरन प्रकाश, जिलाधिकारी चंद्र प्रताप सिंह, सहायक जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन, अमरेश कुमार मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र पाल, जिला आबकारी अधिकारी उपेंद्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
ब्रह्मकुमारी संस्था के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे संस्था के नशा मुक्त भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. सचिन परब और रिफाइनरी नगर सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी.के. कृष्णा बहन ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए कहा कि नशा मुक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है।अभियान में प्रमुख रूप से स्क्रीन बैनर मॉडल और चलचित्र के द्वारा नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी प्रदान की जाएगी। यह अभियान भारत सरकार और ब्रह्मकुमारीज़ के सहयोग से चलाया जा रहा है।
उन्होंने का कि ब्रह्मकुमारीज संस्था के मुख्यालय माउंट आबू (राजस्थान) के द्वारा देशभर में अलग-अलग शहरों में अनेक रैलियां निकाली जा रही हैं। रैली जिला मुख्यालय से आरम्भ होकर माउंट हिल अकादमी विद्यालय में संपन्न हुई। जहां लगभग 200 छात्रों को नशा मुक्त के लिए जागरूक किया गया।
डॉक्टर सचिन परब ने नशा मुक्त भारत अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि नशा दिमाग को कमजोर करता है। एक कमजोर मन बार-बार बुराइयों की ही तरफ जाता है। उन्होंने कहा कि अगर बचपन से ही सही जानकारी दी जाए तो बच्चे नशे की तरफ नहीं जाएंगे।
स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी.के. कृष्णा बहन ने कहा कि मन को शक्तिशाली बनाने के लिए राजयोग जरूरी है। साथ ही उन्होंने नशामुक्त रहने की प्रतिज्ञा भी कराई।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, मथुरा में नशा मुक्ति केंद्र के सभी संचालक, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और विभिन्न विद्यालयों के छात्र सम्मिलित रहे।
नशा मुक्त भारत अभियान में बी.के. पूजा, बी.के. अलका, शिखा, नीलम, नीतू, रजनी, अंजलि,भावना, पूनम, सावित्री, रश्मि, रेखा, सुनीता, कमलेश, मनोहर, बी.के. मनोज, गौरव, रिफाइनरी के पदाधिकारी प्रमोद वर्मा, आलोक कुमार, कमल भाई, एन.के. गौर, डॉ. अजीत, हरी पांडा, राजेंद्र,अशोक, बी. के. विनोद, बॉबी भाई, राजनाथ भाई, विशाल भाई आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel