वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा उ0नि0 रहमत अली नियुक्ति थाना आंवला, बरेली के विरूद्ध गम्भीर आरोप संज्ञान में आने पर किया गया निलम्बित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा उ0नि0 रहमत अली नियुक्ति थाना आंवला, बरेली के विरूद्ध गम्भीर आरोप संज्ञान में आने पर किया गया निलम्बित
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उ0नि0 रहमत अली थाना आंवला, बरेली द्वारा माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-05 गैंगस्टर एक्ट जनपद बरेली द्वारा निर्गत एनबीडब्लू संबंधित बाद चालानी बनाम रिसाकत पुत्र शराफत को थाना आंवला पर प्राप्त होने, जिसमें नियत होने, उक्त एनबीडब्लू को वास्ते तामील उप निरीक्षक के सुपुर्द करने, किन्तु उ0नि0 द्वारा उपरोक्त एनबीडब्लू को तामील एवं अदम तामील वापस न करते हुए अकारण ही अपने पास लम्बित रखने, जिस कारण प्रभारी निरीक्षक के विरूद्ध मा0 न्यायालय द्वारा क्रिमिनल मिस निर्गत करने एवं उ0नि0 द्वारा उक्त प्रकरण मा0 न्यायालय से आच्छादित होने के उपरान्त भी एनबीडब्लू की तामीला में रूचि न लेने आदि आरोप संज्ञान में आने पर पुलिस की छवि धूमिल होने, उपरोक्त कृत्य के परिणामस्वरूप अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा उ0नि0 रहमत अली को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा विभागीय जाँच आसन्न की गयी है।




