इनेलो के जिला लीगल सैल प्रधान बने सतवीर सिंह ढांडा

संवाददाता : जगदीश शर्मा।
कुरुक्षेत्र, 5 जुलाई : सतबीर सिंह ढांडा को इनेलो का लीगल सैल का जिला प्रधान नियुक्त किया। उन्होंने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा,पूर्व विधायक लाडवा शेर सिंह बडशामी व इनेलो के जिला प्रधान जयपाल चढूनी वह लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर ढिल्लों का विशेष रूप से आभार जताया। इस अवसर पर एडवोकेट जय सिंह देशवाल, जसविंदर कश्यप ,रविंद्र सागवान, लव कुमार, अजय शर्मा सुरेश, दलजीत लाल आदि वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद थे । सतवीर सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उसका पूर्ण रूप से निर्वहन करेंगे। वह इंडियन नेशनल लोकदल के द्वारा देश हित में किए गए कार्यों को व लोगों की भलाई के लिए किए गए कार्य को आगे बढ़ाएंगे। इस मौके पर मनोज अटवान, राहुल पूनिया व प्रधान धर्मेंद्र अत्री ने सतवीर सिंह को जिला लीगल सेल प्रधान बनने पर बधाई दी।