नगर निगम मेयर प्रवीण पोपली ने राजेन्द्र बिड़लान पार्षद व वार्ड वासियों संग सुनी ‘मन की बात

नगर निगम मेयर प्रवीण पोपली ने राजेन्द्र बिड़लान पार्षद व वार्ड वासियों संग सुनी ‘मन की बात’
हिसार,प्रमोद कौशिक 27 जुलाई : नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली ने रविवार को स्थानीय पटेल नगर वार्ड 16 के पार्षद राजेन्द्र बिड़लान के कार्यालय में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 124वां एपिसोड वार्ड वासियों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सुना। कार्यक्रम से पूर्व वार्ड 16 के पार्षद राजेन्द्र बिड़लान ने मेयर प्रवीण पोपली का स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजन के उपरांत मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के बाद एक नई ऊर्जा व प्रेरणा मिलती है।मन की बात कार्यक्रम देश वासी बड़े ध्यान से सुनते हैं, व इस कार्यक्रम का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं।
इसी दौरान प्रवीण पोपली ने उपस्थित वार्ड वासियों से मुलाकात की व उनकी सड़कों से सम्बंधित स्ट्रीट लाइट,की समस्याओं को सुना। उन्होंने उक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।इसके अलावा पार्षद राजेन्द्र बिड़लान ने बताया कि उक्त कार्यक्रम हर माह अपने कार्यालय में वार्ड वासियों व पार्टी नेताओं के साथ सुनते हैं।इस अवसर पर सुरेंद्र बिड़लान, पिंकी खन्ना, गोल्डी नागपाल, भाजपा मंडल महामंत्री महेंद्र ठकराल,खुशपाल सचदेवा,अनिल महता, राजकुमार मदान, इंद्रजीत खुराना, बंसी बांगा धर्म वीर, सतपाल ठाकुर, सुनील मलिक, रोहतास फौजी,धर्मवीर बिडलान,सुनील कागड़ा ,रतन गुरमेल,अनित आदि उपस्थित रहें।
नगर निगम मेयर प्रवीण पोपली ने राजेन्द्र बिड़लान पार्षद व वार्ड वासियों संग सुनी ‘मन की बात’।