फिरोजपुर शहर में ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा ईश्वरीय राखी महोत्सव का भव्य आयोजन

(पंजाब) फिरोजपुर 02 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित रक्षाबंधन समारोह का आयोजन ग्रैंड होटल, सरकारी स्कूल के सामने, फिरोजपुर शहर में अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में राजयोगिनी बी.के. प्रेम दीदी (निदेशिका, पंजाब जोन) और सर्किल इंचार्ज बी के संगीता दीदी जी के प्रेरणादायक आशीर्वचन सभी के लिए आत्मिक ऊर्जा से भर देने वाले रहे। रक्षाबंधन के शुभ पर्व पर भाई-बहन के पवित्र प्रेम, विश्वास, और दृढ़ संकल्पों की राखी का संदेश सभी को भावविभोर कर गया।
बच्चों के रंगारंग डांस कार्यक्रम और स्वादिष्ट भोजन व्यवस्था ने सभी उपस्थितजनों को आनंदित किया। सभा में परिवारों ने मिलकर सहभागिता की और आध्यात्मिक वातावरण का आनंद लिया।
कार्यक्रम का आयोजन फिरोजपुर शहर सैंटर इंचार्ज सुरमिष्ठा दीदी जी और डिंपल दीदी जी द्वारा किया गया।
हमेशा की तरह ग्रैंड होटल के मालिक रिम्पी भाई,चिराग भाई नमन भाई और तुषार भाई के सहयोग के लिए बहनों ने उनका धन्यवाद किया और उनको ईश्वरीय सौगात दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों ने भाग लिया।
बहनों ने सभी का तहेदिल से आभार प्रगट किया।




