Uncategorized
पत्नी द्वारा पति को काम पर जाने की बात कहने पर ससुरालियों ने की पिटाई, मूकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में मामूली बात काम पर जाने के लिए कहने पर पति और उसके परिजनों ने विवाहिता को मार पीटकर घर से बाहर निकाल दिया।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक गांव सोरहा निवासी पीड़िता राखी ने बताया उसने अपने पति सुनील से काम पर जाने को कहना इतना नागवार लगा कि उसने सुबह शाम दो बार लात घूंसो लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया।आरोप है पीड़िता ने पति की करतूत को अपने ससुर, जेठ को बताया तब उन्होंने ने भी उसी का समर्थन किया।आरोप है कि पति सुनील अपनी भाभी का कहना मानकर उसके साथ मारपीट करता है।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सुनील परिजन दीनदयाल, छत्रपाल और जेठानी द्रौपदी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है।