हुक्का बार केस में एक नया खुलासा ,शिवम बनकर अरबाज ने किया नाबालिक से दुष्कर्म, धर्मांतरण और ब्लैक मेलिंग का आरोप

** हुक्का बार केस में एक नया खुलासा ,शिवम बनकर अरबाज ने किया नाबालिक से दुष्कर्म, धर्मांतरण और ब्लैक मेलिंग का आरोप*। 3 अगस्त 2025 बदायूं कृष्ण जी शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं ।हुक्का बार के संचालक पर अब एक एक नया आरोप लगा है, नाबालिक हिंदू लड़की से दुष्कर्म और धर्मांतरण एवं ब्लैकमेलिंग का आप दर्ज किया गया है आरोपी अरबाज पूर्व में भी जेल जा चुका है और उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है फिलहाल पुलिस उसकी दोबारा तलाश में जुटी हुई है पीड़ित के अनुसार जुलाई 2022 में उसकी सहेली उसे नई सराय पुलिस चौकी के पास स्थित एक हुक्का बार में लेकर गई थी वहां एक युवक से मुलाकात हुई जिसे खुद को शिवम उर्फ बॉबी बताया उसके हाथ में कलावा और माथे पर तिलक था जिससे वह हिंदू प्रतीत होता था धीरे-धीरे आरोपी ने दोस्ती बढाई और 14 सितंबर 2022 को उसे दिल्ली ले गया जहां नशा देकर कई बार दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली पीड़िता का आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अरबाज ने उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दवाव बनाया जब उसने इंकार किया तो मारपीट की ।आरोपी मांस खिलाता था मुस्लिम धर्म ग्रंथो को पढ़ने को मजबूर करता था और दरगाहों पर ले जाता था पीड़िता के मुताबिक हुक्का बार में फैज खान रियान अदनान पठान जैसे कई युवक आते थे जो नशा देकर हिंदू लड़कियों को फंसाते थे फिर उनके वीडियो बनाते थे