दौर सतुईया रोड़ पर मंदिर के पास तालाब में तैरती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव सोहरा के एक युवक का शव तालाब में औंधे मुंह तैरता मिला।जिसकी शिनाख्त परिजनों ने मौके पर पहुँच कर की। तथा सुचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुँच गई । जानकारी के अनुसार बुधवार को सोहरा गांव के लोग अपने खेत पर जा रहे थे तभी उन्होंने धौर सतुईया रोड पर मंदिर के पास तालाब में एक युवक की लाश तैरती देखी तो सोहरा गांव के लोगों को सूचना दी। सोहरा गांव और धौर सतुईया गांव के ग्रामीण घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे। तथा सोहरा गांव के ग्राम प्रधान शाकिर अंसारी और सोहरा गांव के प्रमुख समाजसेवी इमरान अंसारी ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से शव निकलवाया । तथा शव की शिनाख्त कराई जिसकी पहचान देवेंद्र उम्र (40) वर्ष पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम सोरहा फतेहगंज पश्चिमी के रुप में की गई। पुलिस ने मृतक देवेंद्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर मृतक देवेंद्र की पत्नी लक्ष्मी और परिजन भी रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। पति की लाश देखकर लक्ष्मी वेसुध होकर गिर पड़ी। सोहरा गांव निवासी प्रमुख समाज सेवी इमरान अंसारी ने बताया कि देवेंद्र भुर्जी 2 दिन से अपने घर से लापता था काफी तलाश के बाद भी उसका पता ना लग सका। आज सुबह बुधवार को उसकी लाश धौर सतुईया रोड़ पर तालाब में पड़ी मिली।तथा बताया कि मृतक देवेंद्र हलवाई मेहनत मजदूरी का काम करता था।तथाकाफी समय पहले मृतक देवेंद्र के माता-पिता की मौत हो चुकी है। मृतक देवेंद्र अपने पीछे अपनी पत्नी लक्ष्मी और दो लड़के और एक लड़की को रोता बिलखता छोड़ गया है।




