जरूरतमंदों का निःशुल्क इलाज कर मनाया माननीय बी.एल.वर्मा का जन्मदिन

जरूरतमंदों का निःशुल्क इलाज कर मनाया माननीय बी.एल.वर्मा का जन्मदिन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : युवा लोधी सभा बरेली की ओर से लोधी समाज के नेता माननीय बी.एल.वर्मा जी केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार के जन्मदिवस के उपलक्ष में कालीबाड़ी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें 400 से अधिक जरूरतमंदों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया जिसमें उन्हें जांच व दवाइयां निःशुल्क दी गई। इस अवसर पर माननीय संजीव अग्रवाल कैंट विधायक द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया एवं मां काली को भोग लगाकर मिठाई वितरण कर खुशियां मनाएं इस अवसर पर ढोल नगाड़ों के साथ बड़े उत्साह के साथ खुशियां मनाई गई इस अवसर पर लोधी समाज के गणमन लोगों उपस्थित रहे और माननीय मंत्री जी के उज्जवल भविष्य की कामना की अध्यक्ष गौरव राजपूत ने बताया की गत वर्ष माननीय मंत्री जी का जन्मदिन इसी तरह मनाया जाता है हमारे मंत्री जी जमीन से जुड़े हुए नेता हैं उन्हें लोगों के सुख और दुख का अच्छी तरह अनुभव है उन्होंने अपने जन्म दिवस पर केवल सेवा करने का ही भाव प्रकट किया है उनसे प्रेरणा लेकर हम गत वर्ष उनका जन्मदिन लोगों की सेवा कर मनाते हैं इस अवसर पर प्रभु दयाल लोधी , रूप किशोर लोधी, बृजेश गौड़ ,हरिशंकर लोधी, दीनदयाल लोधी, लक्ष्मी नारायण लोधी, निरंजन लोधी, राजू, प्रिंस, अजय प्रताप राजपूत ,पूरनलाल लोधी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।