माकड़ी में दिव्यांग बच्चों का आकलन शिविर आयोजित
67 दिव्यांग बच्चों का हुआ पंजीयन

कोण्डागांव, 13 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना के निर्देशन में मंगलवार को विकासखंड स्रोत समन्वयक कार्यालय माकड़ी में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का आकलन शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों का मेडिकल बोर्ड द्वारा पूर्ण रूप से परीक्षण कर उनकी आवश्यकताओं का निर्धारण किया गया।
शिविर में कुल 67 दिव्यांग बच्चों का पंजीयन किया गया, जिनमें से 30 बच्चों के प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच के बाद जारी किया गया। इसके अतिरिक्त 4 बच्चों को आवश्यक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय कोडागांव रेफर किया गया। शिविर में सर्जरी, स्पीच थेरेपी, फिजियोथेरेपी सहित अन्य चिकित्सीय सेवाओं का चिन्हांकन किया गया।
दिव्यांग बच्चों को श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, ब्रेल कीट सामग्री एवं अन्य सहायक उपकरण भी प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में जिला मेडिकल बोर्ड डॉ श्री रुद्र कश्यप एवं डॉ ख्याति साक्षी नेत्र विशेषज्ञ, डॉ आदित्य चतुर्वेदी , डॉ करुणा मेश्राम इंस्ट्रक्टर दिनेश कुमार साहू नेत्र सहायक महावीर मरकाम दिव्यांशु चंदवानी, श्री संकल्प लोनहरे उपस्थित रहे।