पूर्व डायट प्रवक्ता इंद्रदेव त्रिवेदी शिक्षक दिवस पर हुए सम्मानित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : साहित्यिक संस्था शब्दांगन के द्वारा संयोजक मदनलाल शर्मा ने डायट के पूर्व शिक्षक इंद्रदेव त्रिवेदी को उनकी साहित्यिक, सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए उत्तरीय, फूलों की माला, स्मृति चिन्ह् और मिष्ठान भेंटकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर मुकेश पांडे ने भारत रत्न सर्वपल्ली डाॅ राधाकृष्णन के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और बताया कि वेदांत, दर्शन और अध्यात्म के विद्वान होते हुए भी राधाकृष्णन राजनीति की संकरी गलियों में फंसे नहीं और विद्वता के उदाहरण बन गए।अपने सम्मान पर इंद्रदेव त्रिवेदी ने शब्दांगन का आभार व्यक्त किया और कहा कि शिक्षकों के शिक्षक डाॅ राधाकृष्णन हमेशा प्रेरणा के स्त्रोत बने रहेंगे। उन्होंने एक कविता के माध्यम से अपनी बात यूं कही –
” हम सबका सम्मान हैं शिक्षक
शिक्षा को वरदान हैं शिक्षक।
जब खोजा तब ये ही पाया,
इस भू की पहचान हैं शिक्षक।। “कार्यक्रम संयोजक मदनलाल शर्मा ने कहा कि भारत रत्न सर्वपल्ली डाॅ राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का पर्व हम सबका मन प्रसन्नता से भर जाता है। राजनीति में डाॅ राधाकृष्णन की तरह यदि स्वच्छ छवि के लोग राजनीति में आंएगे तभ राजनीति की दशा और दिशा दोनों साफ हो जांएगी।
सम्मान समारोह में पूरनपुर से आए अनुज पांडे, विशाल शर्मा, मदनलाल शर्मा, मुकेश पांडे, शिवांशी पचौरी, वंश कक्कड़, रामकुमार अफरोज, राम प्रकाश सिंह, शौर्य पचौरी और अलका त्रिवेदी की उपस्थिति सराहनीय रही। संचालन संयोजक मदनलाल शर्मा ने किया।