निःशुल्क टेस्ट सीरीज के माध्यम से अभ्यर्थी कर सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

कोंडागांव 15 सितंबर 2025/ जिला प्रशासन कोंडागांव द्वारा संचालित लक्ष्य कोचिंग संस्थान में प्रत्येक रविवार को सीजीपीएससी, अमीन-पटवारी और शिक्षक भर्ती वर्ग 2 व वर्ग 3 परीक्षाओं के लिए निःशुल्क टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है।
इस पहल का उद्देश्य अभ्यर्थियों को परीक्षा पूर्व अपनी तैयारी परखने और कमजोरियों को पहचानने का अवसर देना है। यह टेस्ट सीरीज न केवल आत्ममूल्यांकन का साधन बनेगी बल्कि मुख्य परीक्षा में होने वाली गलतियों से बचने का भी मार्ग प्रशस्त करेगी।
इस टेस्ट सीरीज़ में परीक्षार्थियों को सीजीपीएससी के 45 टेस्ट, अमीन-पटवारी के 10 टेस्ट, शिक्षक भर्ती वर्ग 2 के टेस्ट और शिक्षक भर्ती वर्ग 3 के 15 टेस्ट किए जाएँगे।
संस्थान ने इन टेस्ट का प्रारूप व्यापम और सीजीपीएससी की वास्तविक परीक्षाओं के अनुरूप तैयार किया है। बड़ी संख्या में कोंडागांव के अभ्यर्थी पहले ही पंजीयन कर इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। यह टेस्ट सीरीज पूर्णतः निःशुल्क है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीयन जिला पंचायत के पीछे स्थित लक्ष्य कोचिंग संस्थान, कोंडागांव में करवा सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप प्रदेश के हर प्रतिभाशाली युवा को, चाहे वे आर्थिक रूप से कितने ही कमजोर क्यों न हों, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर मिले। इसी विजन के तहत कोंडागांव जैसे अति संवेदनशील और दूरस्थ क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग और टेस्ट सीरीज की सुविधा दी जा रही है। यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर और सफलता की ओर अग्रसर करने में मील का पत्थर साबित होगी।