उत्तराखंड देहरादूनमंहत इंद्रेश अस्पताल में महिलाओं के स्वास्थ्य पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ

सागर मलिक
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) के अवसर पर शुरू हुए “स्वस्थ नारीः सशक्त परिवार अभियान” को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून ने विशेष गति प्रदान की। महिला स्वास्थ्य पर केंद्रित इस पहल के तहत स्त्री रोग विशेषज्ञों ने ओवेरियन कैंसर, यूटरस कैंसर और सर्विक्स कैंसर पर जनजागरूकता सत्र आयोजित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ
अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर डाॅ. मनोज गुप्ता (निदेशक, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज), डाॅ. अनिल मलिक (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), डाॅ. अजय पंडिता (चिकित्सा अधीक्षक), डाॅ. गौरव रतूड़ी (चिकित्सा अधीक्षक) और डाॅ. अंजलि चौधरी (वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) उपस्थित रहे।
विशेषज्ञों ने बताए लक्षण और रोकथाम
डाॅ. यामिनी कंसल, एसोसिएट प्रोफेसर एवं गाइनोकोलॉजी ऑन्कोलॉजिस्ट, ने महिलाओं को स्त्री रोग संबंधी कैंसरों के बारे में जानकारी दी।
ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षण: लगातार पेट फूलना, भूख कम लगना, बार-बार पेशाब आना और पेट में दर्द।
यूटरस (गर्भाशय) कैंसर: रजोनिवृत्ति के बाद असामान्य रक्तस्राव या अनियमित माहवारी।
सर्विक्स (गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर: असामान्य सफेद पानी, संभोग के बाद रक्तस्राव और योनि क्षेत्र में दर्द।
उन्होंने कहा कि “समय पर जांच और जागरूकता ही महिलाओं को इन खतरनाक बीमारियों से बचा सकती है।” रोकथाम के लिए नियमित पैपस्मीयर टेस्ट, एचपीवी वैक्सीन और समय-समय पर स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श जरूरी बताया गया।
कैंसर उपचार पर विशेषज्ञों की राय
डॉ. कंसल ने बताया कि शुरुआती अवस्था में सर्जरी और रेडियोथेरेपी प्रभावी रहती हैं, जबकि उन्नत अवस्था में कीमोथेरेपी और टारगेटेड थैरेपी का सहारा लिया जाता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए और लक्षण दिखते ही विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए।
अभियान को लेकर डॉ. मनोज गुप्ता का संदेश
इस अवसर पर डाॅ. मनोज गुप्ता ने कहा, “आज का दिन विशेष है, क्योंकि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस महिला स्वास्थ्य को समर्पित करते हुए मना रहे हैं। यह हमें समाज के लिए कुछ नया और सार्थक करने की प्रेरणा देता है।”
उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले व्यापक स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत, अस्पताल उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेगा।
महिला स्वास्थ्य को नई दिशा
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा चलाया गया यह अभियान प्रदेश में महिला स्वास्थ्य को नई सकारात्मक दिशा देने वाला साबित होगा। इस पहल का मुख्य संदेश यही है कि –
“स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है।”