भागवत निवास में धूमधाम से मनाया गया गोलोकवासी श्रीहरिकृष्ण गुप्ता एवं श्रीमती सूरजमुखी गुप्ता का स्मृति महोत्सव

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 9416191877
वृन्दावन : रमणरेती मार्ग स्थित भागवत निवास में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति (रिस्पैक्ट एज इंटरनेशनल) के द्वारा पितृ पक्ष के उपलक्ष्य गोलोकवासी श्रीहरिकृष्ण गुप्ता एवं श्रीमती सूरजमुखी गुप्ता का स्मृति महोत्सव अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम गोलोकवासी श्रीहरिकृष्ण गुप्ता एवं श्रीमती सूरजमुखी गुप्ता के चित्रपट का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन-अर्चन किया गया।तत्पश्चात ठाकुर गिरिंद्र बिहारी महाराज के समक्ष संतों व भक्तों के द्वारा श्रीहरिनाम संकीर्तन किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति (रिस्पैक्ट एज इंटरनेशनल) के संस्थापक-अध्यक्ष डॉ. गिरीश गुप्ता ने कहा कि भारतीय वैदिक सनातन धर्म में पितृ पक्ष को अत्यन्त पवित्र माना गया है। शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष दिवंगत पितरों की आत्मा की शांति, तृप्ति और मोक्ष के लिए समर्पित होता है। इन दिनों में पितरों का आशीर्वाद पाने और उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए श्राद्ध, पिंड दान व तर्पण आदि करना चाहिए।
प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि गोलोकवासी हरिकृष्ण गुप्ता और सूरजमुखी गुप्ता अत्यंत भगवत निष्ठ और सेवा भावी विभूति थे। उन्ही से प्राप्त सद संस्कारों से डॉ. गिरीश गुप्ता और उनका पूरा परिवार संत सेवा और लोक कल्याण के कार्यों में संलग्न है।
महोत्सव में श्रीमती वीना गुप्ता, बाबा शुकदेव दास महाराज, सन्त निधि दास महाराज, सन्त जुगल दास, डॉ. राधाकांत शर्मा, राकेश गुप्ता, श्रीमती मधु गुप्ता, दिनेश गुप्ता श्रीमती मंजू गुप्ता आदि की उपस्थिति विशेष रही।महोत्सव का समापन साधु, ब्राह्मण, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ हुआ।जिसमें सैकड़ों व्यक्तियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।