Uncategorized

सक्रिय व जागरूक वार्डन सिविल डिफेंस के लिए अहम:पंकज

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर की नगर स्तरीय बैठक आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में हुई जिसमें सहायक उपनियंत्रक पंकज ने कहा कि सिविल डिफेंस में सक्रिय व जागरूक रहने वाले वार्डन्स की अहम भूमिका है।
उन्होंने कहा कि जो वार्डन फायर, सीपीआर व फर्स्ट एड का प्रशिक्षण ले चुके हैं वे आगे आकर जन सामान्य को जागरूक कर उन्हें चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करें। आकस्मिक स्थिति में जनसेवा के लिए तत्पर रहने वाले वार्डन्स को शीघ्र ही विशेष प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
सहायक उपनियंत्रक ने आगामी 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलने वाले दस दिवसीय अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम की सफलता के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे।
इससे पूर्व सहायक उपनियंत्रक पंकज ने नव नियुक्त डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ का माल्यार्पण कर बधाई दी। बैठक में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए डिप्टी चीफ वार्डन ने कहा कि आगामी कार्यक्रम के लिए तीनों प्रभागों के डिवीजनल वार्डन सभी पोस्टों की तिथियां शीघ्र तय कर सूची कार्यालय को सौंप दें। उन्होंने कहा कि सभी को एप्रेन व डिजिटल परिचय पत्र जल्द उपलब्ध कराये जायेंग तथा निर्धारित यूनिफार्म के साथ सिविल डिफेंस अपनी अलग पहचान बनायेगा।
इस अवसर पर डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, डिप्टी डिवीजनल वार्डन अंजय अग्रवाल, कलीम हैदर सैफी, मो.उस्मान नियाज, स्टाफ आफीसर चारू मेहरोत्रा, आलोक शंखधर, हरीश भल्ला, संजय पाठक,अनवर हुसैन, आईसीओ स्वदेश कुमारी, गीता शर्मा,अनिल कुमार शर्मा, गीता दोहरे,कंवलजीत सिंह,डी.के.शर्मा, ब्रजेश पाण्डेय,राजीव छावड़ा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button