राज्य स्तरीय रोजगार मेला के लिए प्रोफाइल अपडेट करना अनिवार्य

कोंडागांव 24 सितम्बर 2025/ राज्य स्तरीय रोजगार मेला में शामिल होने के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों को अपना प्रोफाइल रोजगार विभाग के वेब पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट करना होगा। जिन अभ्यर्थियों का प्रोफाइल अभी तक अधूरा है, उनका काउंसलिंग कार्य जिले में आगे नहीं किया जा सकेगा।
जिला रोगजार कार्यलय से मिली जानकारी के अनुसार अपूर्ण प्रोफाइल को प्रतिदिन जिले के सभी आईटीआई संस्थानों एवं रोजगार कार्यालय, कोंडागांव में अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं भी रोजगार विभाग के वेब पोर्टल पर जाकर अपने प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in/MainSite/SRMCANDIDATE/SRMCLogin.aspx पर लॉगिन करना होगा। रोजगार विभाग ने स्पष्ट किया है कि पंजीकृत अभ्यर्थियों का प्रोफाइल अपडेट अतिशीघ्र पूर्ण करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय, कोंडागांव से संपर्क कर सकते हैं या कार्यालय के फोन नंबर 07786-299068 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।