Uncategorized
हत्या कर फेंकी गई महिला मनियरा की रहने वाली थी सरिता त्रिपाठी

हत्या कर फेंकी गई महिला मनियरा की रहने वाली थी सरिता त्रिपाठी
सन्तकबीरनगर जिले में एक महिला की हत्या कर दी गई। महिला का शव कोतवाली क्षेत्र के मंझरिया गांव के नहर के सड़क के पास से बरामद हुआ। महिला के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। ग्रामीणों ने आज सुबह नहर किनारे महिला के शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना पर एसपी के साथ मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है। शव के पास से मिले आधार कार्ड से महिला की शिनाख्त कोतवाली क्षेत्र के मनियरा गांव निवासी सरिता त्रिपाठी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के अनावरण के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। पुलिस परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुटी है।




