आदेश मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में ध्यान योग-कार्यशाला सम्पन्न

आदेश मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में ध्यान योग-कार्यशाला सम्पन्न
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक : आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में “हीलिंग द हीलर्स- सिद्धार्थ ध्यान योग” विषय पर चार दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ योगा एंड मैनेजमेंट के सहयोग से आयोजित की गई। जिसमें 75 से अधिक चिकित्सकों एवं स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को ऐसे प्रभावशाली योगिक अभ्यास सिखाए गए जो आंतरिक शांति, तनाव मुक्ति और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं। कार्यशाला का संचालन कर्नल अनुतोष शर्मा, सुंजिला अर्नेजा और डा. नरेश ज्योति द्वारा किया गया। जिन्होंने व्यावहारिक योगाभ्यासों और आध्यात्मिक अंतर्दृष्टियों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया। समापन सत्र के दौरान आदेश ग्रुप के चेयरमैन डा. एच.एस. गिल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विशेष रूप से चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि वह अपने व्यस्त और तनावपूर्ण कार्य वातावरण में भी दूसरों की सेवा में लगे रहते हैं। निदेशक डा. गुणतास गिल ने कहा कि तनाव प्रबंधन एक स्वस्थ वर्क लाइफ बैलेंस बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रिंसीपल डा. एन.एस. लांबा ने आधुनिक युग की डिजिटल ओवरकनेक्टिविटी की समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज लोग अपने उपकरणों से तो जुड़े हुए हैं परंतु स्वयं से और अपने प्रियजनों से दूर होते जा रहे हैं। इस अवसर पर एम.एस. डा. गुरसतिंदर सिंह, डी.एम.एस. डा. नरेश ज्योति और डा. सोहराब सम्राट प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
योगशाला में योग करते चिकित्सक।




