अमेरिकन कार्ड बनवाने का झांसा देकर व्हाट्सएप कॉल कर 5 लाख की ठगी, एफआईआर

अमेरिकन कार्ड बनवाने का झांसा देकर व्हाट्सएप कॉल कर 5 लाख की ठगी, एफआईआर
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : बहेड़ी क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने एक युवक को अमेरिकन कार्ड बनवाने का झांसा दिया, और उससे 5 लाख रुपये की ठगी कर ली। युवक ने बताया कि उसके खाते से 7 बार में रकम निकाली गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बहेड़ी निवासी मुकेश गर्ग ने बताया कि उनके व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड बनवाने का झांसा दिया। झांसा देकर क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड और पैनकार्ड की जानकारी ले ली। इसके बाद मदद के बहाने उनकी फोन स्क्रीन को शेयर कराया और उसमें ओटीपी देखकर सात बार में 5 लाख 2 हजार 728 रुपये उनके खाते से निकाल लिए। धोखाधड़ी के बारे में जब तक मुकेश को पता लगा तब तक कर उनका खाता खाली हो चुका था। उन्होंने साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत कर साइबर क्राइम थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कई बार ऐसी ठगी के बाद लोग शिकायत करते हैं कि उन्होंने किसी को ओटीपी शेयर नहीं किया तो उनके खाते से रुपये कैसे कट गए। जबकि वह नहीं समझ पाते कि जाने अंजाने में वह कई बार ऐसे एप इंस्टॉल कर बैठते हैं जो उनकी मोबाइल फोन स्क्रीन दूर बैठे साइबर ठग से शेयर कर देते हैं। मतलब प्रोसेस होने पर उसे आपके मोबाइल के ओटीपी व अन्य जानकारी दिखाई देती है। क्विक सपोर्ट नाम का एप कई बार ठग ही लोगों के मोबाइल में इंस्टाल करा देते हैं, यह एनीडेस्क की तरह ही काम करता है पर लोग इसके नाम से धोखा खा जाते हैं।