Uncategorized

कुरुक्षेत्र के खेल स्टेडियम का जीर्णोद्घार करने के उपरांत होगा ऐतिहासिक सांसद खेल महोत्सव : नवीन जिंदल

कुरुक्षेत्र के खेल स्टेडियम का जीर्णोद्घार करने के उपरांत होगा ऐतिहासिक सांसद खेल महोत्सव : नवीन जिंदल

हर स्टेडियम में होंगे जिम, द्रोणाचार्य स्टेडियम में लोगों की सैर के लिए करीब ढेड करोड की लागत से रबड की टाइलों का बनेगा ट्रैक। द्रोणाचार्य स्टेडियम के साथ जमीन पर हॉकी एस्टोट्रफ की योजना को पहनाया जाएगा अमलीजामा।
सडक़ों के निर्माण सामग्री की गुणवता के साथ नहीं होना चाहिए समझौता, मारकंडा के आस-पास के क्षेत्र में माइनिंग पर लगना चाहिए प्रतिबंध।
97 गांवों में 25 करोड की लागत से डाली जाएगी पाइप लाइन, कुरुक्षेत्र के गांव को सीवरेज प्रणाली से जोडने की परियोजना तैयार करे अधिकारी।
कुरुक्षेत्र के सभी प्राईमरी स्कूलों को इंगलिश मीडियम बनाने की योजना पर करे काम, सांसद नवीन जिंदल ने दिशा की बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 1 अक्टूबर : सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले के 6 राजीव गांधी स्टेडियम, द्रोणाचार्य स्टेडियम, 3 से ज्यादा मिनी स्टेडियम और अन्य खेल प्रांगणों का निजी कोष से जीर्णोद्घार करने का कार्य किया जाएगा। इन सभी स्टेडियम में जिम भी स्थापित की जाएगी। इन खेल प्रागंणों को अपटूडेट करने के उपरांत देश के भारत का सबसे अच्छा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस खेल महोत्सव के लिए अब तक 1 लाख 11 हजार लोगों ने पंजीकरण करवा लिया है और 2 लाख लोगों का पंजीकरण करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सांसद नवीन जिंदल लघु सचिवालय के सभागार में चौथी दिशा की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले सांसद नवीन जिंदल ने दिशा की बैठक के सभी एजेंडों पर प्रत्येक विभाग के अधिकारी से फीडबैक लिया और निर्देश दिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी एक्टिव मोड में कार्य करना सुनिश्चित करे। सभी की प्राथमिकता विकास कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूरा करने की होनी चाहिए और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इस विषय को जरूर सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में सबसे ऐतिहासिक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण का कार्य चल रहा है। इस महोत्सव से पहले सभी खेल प्रागंणों का जीर्णोद्धार किया जाएगा जो भी कमियां है उसे पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि द्रोणाचार्य स्टेडियम में करीब ढेड करोड रुपए की लागत से सैर करने वाले लोगों के लिए अलग से रबड की टाइलों का ट्रैक बनाया जाएगा ताकि सैर करने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो और लोग सैर कर सके। सासंद ने कहा कि द्रोणाचार्य स्टेडियम के पास खाली पडी जमीन पर हॉकी का एस्टोट्रफ बनाया जाए और सडक़ को बंद करके द्रोणाचार्य स्टेडियम के साथ मिलाया जाए। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के सभी प्राईमरी स्कूलों को इंगलिश मीडियम स्कूल बनाने के लक्ष्य को जहन में रखकर शिक्षा अधिकारी कार्य करे। इसके साथ ही सभी स्कूलों में शौचालयों, कम्पयूटरों की व्यवस्था को बेहतर बनाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मरीजों को मिले और इसके साथ ही गांव बिहोली में पशु चिकित्सालय और कॉलेज के साथ कुत्तों का भी एक शैड बनाया जाए जहां पर कुत्तों का टीकाकरण किया जाए।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए दिशा के एजेंडों पर विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यो की रिपोर्ट हाउस के समक्ष रखी और कहा कि सभी अधिकारी मेहनत और लगन के साथ कार्य करेंगे।
सडक़ों के निर्माण सामग्री की गुणवता के साथ नहीं होना चाहिए समझौता।
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि सभी सरकारी एजेंसियों के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जिस-जिस विभाग के सडक़ों के निर्माण कार्य लम्बित है उसे जल्द से जल्द शुरू किया जाए और टूटी सडक़ों की मुरम्मत की जाए। किसी भी जिले के विकास की सबसे पहली पहचान सडक़ों से ही होती है। अगर सडक़े खराब होगी तो सम्बन्धित विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सडक़ निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखा जाए। इस विषय को अधिकारी गंभीरता से ले।
मारकंडा के आस-पास के क्षेत्र में माइनिंग पर लगना चाहिए प्रतिबंध
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि पिहोवा और शाहबाद क्षेत्र में इस सीजन में मारकंडा में ज्यादा पानी आने और किनारों से माइनिंग होने के कारण खेतों और रिहायशी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हुई, इसलिए अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि मारकंडा के किनारे माइनिंग ना की जाए और माइनिंग पर प्रतिबंध भी लगाया जाए। इसके अलावा निजी जमीन मालिकों को माइनिंग ना करने के प्रति जागरूक किया जाए।
97 गांवों में 25 करोड़ की लागत से डाली जाएगी पाइप लाइन
सांसद नवीन जिंदल ने जन स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कहा कि कुरुक्षेत्र जिले के 97 गांवों में 25 करोड़ रुपए की लागत से 140 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डाली जाएगी। इस कार्य को विभागीय अधिकारी जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करे।
कुरुक्षेत्र के गांव को सीवरेज प्रणाली से जोड़ने की परियोजना तैयार करे अधिकारी
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुरुक्षेत्र जिले के गांव को कलस्टर में बांटे और फिर सभी गांवों को सीवरेज प्रणाली और एसटीपी के साथ जोड़ने की योजना पर कार्य करे। इससे गांवों को गंदे पानी की निकासी की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel